लंदन में 2 संदिग्ध बम मिलने के बाद जांच शुरू

लंदन के एक फ्लैट से दो संदिग्ध बम बरामद होने के बाद ब्रिटेन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

लंदन के एक फ्लैट से दो संदिग्ध बम बरामद होने के बाद ब्रिटेन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 'डेली मेल' के मुताबिक, हार्लेस्डन के क्रेवेन पार्क के एक फ्लैट से बुधवार सुबह दो संदिग्ध बम मिले थे. ऐसा माना जा रहा है कि ये आईईडी हैं. बम को फोरेंसिक जांच के लिए फ्लैट से ले जाया गया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फ्लैट में रिनोवेशन का काम चल रहा था. इसलिए यह खाली था. इस बीच लंदन पुलिस की आतंकवाद रोधी कमान ने जांच शुरू कर दी. पुलिस अभी भी उसी फ्लैट में है, जहां से संदिग्ध बम बरामद हुए थे और जांच कर रही है.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने जारी बयान में कहा, "इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और जांच जारी है."

Source : IANS

bombs bomb found bomb found in london
Advertisment
Advertisment
Advertisment