International Yoga Day 2023: भारत को योग का जनक माना जाता है. शरीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए योग बेहद लाभकारी है. 21 जून यानि कल पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए पूरी दुनिया में तैयारियां जोरों पर है. हर देश योग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है. विदेशियों में इस का प्रचलन बढ़ रहा है. योग की उपयोगिता को देखते हुए विदेशी इसे तेजी से अपना रहे हैं. योग दिवस को पूरे देश में मनाया जा रहा है. हर सरकारी संस्थान के साथ कई जगहों पर सार्वजनिक रूप से योग के महत्व को बताने का प्रयास होगा. योग की उपयोगिता से सभी को जागरूक करने के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस दिवस को मनाया जाता है. आइए जानतें है कि किन किन देशों में योग दिवस को लेकर क्या तैयारियां चल रही हैं.
लंदन में लोगों ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर पर सेंट्रल लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में योग किया. यह कार्यक्रम यूके में भारतीय उच्चायोग और लंदन के मेयर द्वारा आयोजित किया गया. ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने भी सेंट्रल लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में लोगों के साथ योग किया. लेखक अमीश त्रिपाठी ने भी सेंट्रल लंदन में योग कार्यक्रम में भाग लिया.
#WATCH | Author Amish Tripathi says "fantastic experience" on taking part in the Yoga session at London's Trafalgar Square, a day ahead of #InternationalDayofYoga2023
The event was organised by the Indian High Commission and the Mayor of London. pic.twitter.com/VYDtWlb4ub
— ANI (@ANI) June 20, 2023
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की झलकियों को साझा करते हुए, लंदन में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट करते हुए कहा, "लंदन के आसपास के योग प्रेमी सकारात्मकता और शांति फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए ऐतिहासिक @trafalgar चौक पर एकत्र हुए हैं." यहां पर 21 जून को भारी तादात में एकत्र होंगे.
Yoga lovers from around London have gathered at the historic @trafalgar square to celebrate the International Day of Yoga,spreading positivity and tranquility. #IDY2023#InternationalDayofYoga2023#IDYArctictoAntarctica#YogaforVasudhaivaKutumbakam #HarAnganYoga#YogaBharatMala pic.twitter.com/s52VP8hMDk
— India in the UK (@HCI_London) June 20, 2023
जापान में ICCR (विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र, टोक्यो) द्वारा योग दिवस की तैयारियां हो रही हैं. सुकीजी होंगवानजी मंदिर में "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के मौके पर सुबह 7-8 बजे तक लोग एकत्र होंगे और इस दिवस को मनाएंगे.
We cordially invite you to join “International Day of Yoga” at Tsukiji Hongwanji Temple on June 21,2023 ; 7AM-8AM
Kindly register at https://t.co/v0ktAmUWGD…... #ConnectingHimalayaswithMountFujiConnectingHimalayaswithMountFuji#IDY2023 pic.twitter.com/fVBjyGqn1T
— ICCR in Japan (Vivekananda Cultural Centre,Tokyo) (@ICCR_Japan) June 20, 2023
अमेरिका में भारत के दूतावास ने 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उत्सव की तैयारी की है. इस अवसर यहां पर भारी तादाद में लोग एकत्र होंगे. यहां पर आम जनता योग के कार्यक्रम में शामिल होगी.
नेपाल को वाणिज्य दूतावास के परिसर के अंदर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 50 से ज्यादा लोगों ने योग किया.
@in_birgunj invites all yoga enthusiasts for celebrations of IDY-2023 at Shankaracharya Gate, Birgunj on June 21,2023 @ 0530 hrs . You can also watch live at https://t.co/NU9wK52816@MEAIndia @IndianDiplomacy @IndiaInNepal @ICCR_Nepal @iccr_hq #IDY2023 #AmritMahotsav
— India in Birgunj (@in_birgunj) June 20, 2023
पहली बार कब मनाया योग दिवस?
कोरोना काल के बाद योग का महत्व तेजी से बढ़ा. संक्रमण से लड़ने को लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने को लेकर लोग योग की ओर आकर्षित हुए. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस की शुरुआत वर्ष 2015 से गई. इस वर्ष में सबसे पहली बार पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया गया था.
क्या है योग दिवस का इतिहास
27 सितंबर 2014 में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में इसका प्रस्ताव रखा. उन्होंने पूरी दुनिया से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पास कर दिया. महज तीन माह के भीतर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान किया. इसके बाद से अगले वर्ष 2015 में पहली बार विश्व ने योग दिवस मनाया गया.
Source : News Nation Bureau