Advertisment

American Air Strike : कासिम सुलेमानी की जगह अब इस्माइल कनी होंगे नए चीफ

American Air Strike LIve Updates : इराक समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
American Air Strike : कासिम सुलेमानी की जगह अब इस्माइल कनी होंगे नए चीफ

कासिम सुलेमानी की मौत पर भड़का ईरान( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

American Air Strike on Baghdad: इराक समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. इराकी सुरक्षा बलों की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए.’’ बयान में बताया गया कि दो कारों में विस्फोट हुआ. एक सुरक्षा अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मॉबेलाइजेशन फोर्स के कमांडर अबू महदी अल-मुंहदिस भी मारे गए. अमेरिका ने जहां इसे अपनी उपलब्‍धि करार दिया है तो ईरान ने इसे अमेरिका की मूर्खतापूर्ण कार्रवाई कहा है. दूसरी ओर, अमेरिका के हमले के बाद से तेल के दामों में जबर्दस्‍त इजाफे का अंदेशा जताया जा रहा है.

Source : Bhasha

America iran Iraq Air Strike General Qassim Soleimani
Advertisment
Advertisment
Advertisment