ईरानी सेना ने इजरायली कंटेनर जहाज को स्ट्रेट ऑफ होरमुज़ (Strait of Hormuz) के करीब जब्त कर लिया है. इस जहाज में तकरीबन 17 भारतीय सवार हैं. भारत लगातार वहां फंसे भारतीयों की शीघ्र रिहाई के लिए तेहरान और दिल्ली दोनों में राजनयिक चैनलों के जरिए ईरान के संपर्क में है. गौरतलब है कि, ये घटना 1 अप्रैल को ईरान के सीरिया में वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद पेश आई है, जिसमें ईरान ने इज़राइल को इसका दोषी करार दिया था.
हालांकि इज़राइल ने, इस हमले में अपनी संलिप्तता से सरासर इनकार किया है. गौरतलब है कि, दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने शनिवार सुबह MSC एरीज़ को उस समय जब्त कर लिया, जब वह स्ट्रेट ऑफ होरमुज़ से गुजर रहा था.
इससे पहले शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में ईरानी सेना के कमांडो को हेलीकॉप्टर द्वारा स्ट्रेट ऑफ होरमुज़ के पास एक जहाज पर छापा मारते हुए देखा जा सकता है.
Source : News Nation Bureau