भारत और ईरान के बीच स्थापित संबंधों में तेल आयात में कमी के बाद दूरियां बढ़ती दिख रही हैं। वहीं हिंद महासागर में भारत की पकड़ मजबूत करने के लिहाज से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह में कम निवेश को लेकर ईरान ने भारत की आलोचना की है।
ईरान के उप राजदूत और चार्ज डि अफेयर्स मसूद रजवानियन रहागी ने कहा कि सामरिक रूप से भारत के लिए महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह में अब तक वादे के मुताबिक निवेश नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि यदि भारत भी अन्य देशों की तरह ईरान से तेल आयात कम कर सऊदी अरब, रूस, इराक और अमेरिका से खरीदता है तो उसे मिलने वाले विशेष लाभ को ईरान खत्म कर देगा।
और पढ़ें: पेशावर में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला, ANP नेता सहित 14 की मौत
उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चाबहार बंदरगाह और उससे जुड़ी परियोजनाओं के लिए किए गए निवेश के वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं। यदि चाबहार बंदरगाह में उसका सहयोग और भागीदारी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है तो भारत को इस संबंध में तुरंत जरूरी कदम उठाने चाहिए।'
गौरतलब है कि अमेरिका ने ईरान से परमाणु संधि तोड़े जाने के बाद लगातार नए प्रतिबंध लगा रहा है, जिसमें ईरान से तेल का आयात न करना भी शामिल है।
और पढ़ें: पीएम मोदी की आज पंजाब में रैली, किसानों से करेंगे सीधे संवाद
Source : News Nation Bureau