Advertisment

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर ईरान ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, चार की मौत, 6 लोग घायल

ईरान ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Missile attack

Missile Attack( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

इजरायल और फिलिस्तीन में चल रही जंग के बीच ईरान ने इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. इस हमले को ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने अंजाम दिया है. ये हमला इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्दिश क्षेत्र इरबिल में किया गया है. जिस स्थान पर हमला किया गया वहां से कुछ दूरी पर अमेरिका का वाणिज्यिक दूतावास स्थिर है. कुर्दिश क्षेत्रीय सरकार के सिक्योरिटी काउंसिल ने इस बारे में एक बयान जारी किया. जिसमें कहा गया कि इस हमले में 4 लोगों की मौत हुई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा को मिला राम मंदिर निमंत्रण, जाएंगे अयोध्या

गार्ड्स पर हमले का लिया बदला

मोसाद के हेडक्वार्टर पर हमले के बाद ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि उन्होंने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ भी इसी प्रकार की कार्रवाई की है. रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि, यहूदी शासन ने हमारे गार्ड्स को निशाना बनाया और अत्याचार किया. जिसमें हमारा कमांडर मारा गया. जिसका बदला कुर्दिश क्षेत्र में मौजूद मोसाद के हेडक्वार्टर पर बैलिस्टिक मिसाइल दागकर लिया गया है. रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के इस हमले के चलते गाजा में स्थिति खराब हो सकती है.

कुर्दिश क्षेत्र का इस्तेमाल करता है इजरायल

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब ईरान ने कुर्दिश क्षेत्र में इस प्रकार का हमला किया हो. ईरान अक्सर उत्तरी कुर्दिस्तान क्षेत्र में हमले करता आया है. इस बीच तेहरान ने दावा किया है कि कुर्दिस्तान क्षेत्र का इस्तेमाल ईरानी अलगाववादी समूहों के अलावा इजरायल के खुफिया एजेंट भी करते हैं. जो ईरान का कट्टर दुश्मन है. बता दें कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को दुनिया की सबसे खूंखार और बेहतरीन खुफिया एजेंसी माना जाता है. भले ही मोसाद हमास के हमले का अंदाजा नहीं लगा पाई लेकिन उसका जासूसी नेटवर्क इजरायल में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में पैदा हो सकता है बड़ा बिजली संकट, 10 प्लांटों के पास बस एक दिन का ही बचा है कोयला

लाल सागर में हूती विद्रोहियों के हमले जारी

उधर लाल सागर में हूती विद्रोही लगातार हमले कर रहे हैं. सोमवार को भी हूती विद्रोहियों ने एक अमेरिका कार्गो शिप पर हमला किया. यूएस सेंट्रल कमांड और ईगल बल्क नामक अमेरिकी कंपनी ने भी इस बात की पुष्टि की. लेकिन हूती विद्रोहियों के हमले में जहाज को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और ना ही किसी को कोई चोट आई. वहीं दूसरी और हूती विद्रोहियों पर जवाबी कार्रवाई की चर्चा ब्रिटेन की संसद में भी हुई. जिसमें ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने सफाई दी और कहा कि उन्होंने आत्मरक्षा में ये कार्रवाई अमेरिका के साथ मिलकर की.

ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh में बोले PM- हमने बीते 10 वर्षों में कर व्यवस्था में बहुत बड़े रिफॉर्म किए

Source : News Nation Bureau

Missile Attack iran what is mossad iran revolutionary guard Kurdistan Government Islamist group
Advertisment
Advertisment
Advertisment