Advertisment

ईरान-यूएस परमाणु समझौते में मुख्य भूमिका निभा सकता है भारत : जवाद जरीफ

दोनों देशों को अमेरिकी डॉलर के दबदबे को खत्म करने के लिये अपनी-अपनी मुद्राओं में कारोबार करना चाहिए.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
ईरान-यूएस परमाणु समझौते में मुख्य भूमिका निभा सकता है भारत : जवाद जरीफ

ईरान के विदेशमंत्री जवाद जरीफ( Photo Credit : ट्वीटर)

Advertisment

ईरान परमाणु समझौते पर ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि भारत परमाणु समझौते के अनुपालन में अमेरिका को वापस लाने में मुख्य भूमिका निभा सकता है, अगर भारत ऐसा करता है तो हम उस संभावना को अस्वीकार नहीं करेंगे. भारत ईरान का बहुत प्रिय मित्र है और अमेरिका के साथ उसके अच्छे संबंध हैं, यह अमेरिका को समझौते की मेज पर आने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है.

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने शुक्रवार को कृषि क्षेत्र में भारत के साथ वस्तु के बदले वस्तु (बार्टर) व्यापार प्रणाली अपनाए जाने की वकालत की. साथ ही उन्होंने भारतीय बैंकों की ईराम में शाखाएं खोलने का भी सुझाव दिया ताकि ईरानी कंपनियां रुपये और रियाल में कारोबार कर सकें. जरीफ ने यह भी कहा कि भारत को ईरान जैसा भरोसेमंद तेल आपूर्तिकर्ता नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अमेरिकी डॉलर के दबदबे को खत्म करने के लिये अपनी-अपनी मुद्राओं में कारोबार करना चाहिए. उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने ईरान पर आर्थिक पाबंदी लगा रखी है. अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के साथ उन्होंने यह बात कही.

ईरान के सैन्य कमांडर कासीम सुलेमानी की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव है. जरीफ ने कहा, 'एक बाधा अमेरिकी डॉलर में मूल्य ह्रास है. 70 के दशक से अमेरिका डॉलर का कोई विकल्प नहीं है. अमेरिका को अपनी मुद्रास्फीति को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि दुनिया के अन्य देश उसका भुगतान कर रहे हैं. इसका कारण अमेरिकी डॉलर का दबदबा होना है. उन्होंने कहा, 'अमेरिका अपनी मुद्रा को हथियार के रूप में उपयोग करता है...हमें इस पर आश्रित नहीं होना चाहिए.'

जरीफ ने कहा कि भारत और ईरान को अपनी मुद्राओं में एक-दूसरे के साथ कारोबार करने की जरूरत है ताकि अगर ईरान भारत में कोई उत्पाद बेचता या खरीदता है तो उसे भुगतान के लिये डॉलर की जरूरत न पड़े. मंत्री ने कहा, 'हम रुपये का उपयोग कर सकते हैं. हमारा भारत सरकार के साथ रुपया और ईरानी रियाल के उपयोग को लेकर समझौता है. लेकिन हमें इसे अपने लेन-देन में आर्थिक रूप से व्यवहारिक बनाने की जरूरत है.'

यह भी पढ़ें-निर्भया गैंगरेप केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया, 1 फरवरी को होगी फांसी

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों में उनके बैंकों की शाखाएं होनी चाहिए. जरीफ ने कहा कि ईरान के एक प्रमुख निजी बैंक को भारत सरकार से 2-3 साल के गहन कार्य के बाद मुंबई में शाखा खोलने की मंजूरी मिली है. उन्होंने कहा कि ईरान शुरूआती पूंजी को लेकर भारत के साथ समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है.

यह भी पढ़ें-Delhi Assembly Polls: BJP की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम नहीं, नई दिल्ली सीट पर सस्पेंस

उन्होंने कहा, 'हम वस्तु के बदले वस्तु व्यापार शुरू कर सकते हैं. हमें कई ऐसे सामान की जरूरत है जो भारत उत्पादित करता है और भारत हमसे फल और सब्जियां ले सकता है. हमें कृषि के अलावा अन्य क्षेत्रों में इस प्रकार के व्यापार की जरूरत नहीं है.' जरीफ ने यह भी कहा कि ईरान ऊर्जा का भरोसेमंद स्रोत है और किसी अन्य देश पर आश्रित नहीं है.

INDIA iran india us relation Iran relation with India
Advertisment
Advertisment