ईरान आंतकवाद का सबसे बड़ा सरकारी प्रायोजक: मैटिस

ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को 25 ईरानी नागरिकों और कंपनियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ईरान आंतकवाद का सबसे बड़ा सरकारी प्रायोजक: मैटिस

File photo- Getty Image

Advertisment

ईरान द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण के बाद ट्रंप प्रशासन द्वारा उस पर लगाए गए ताजा प्रतिबंधों के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने शनिवार को ईरान को दुनिया में आतंकवाद का सबसे बड़ा सरकारी प्रायोजक बताया।

मैटिस ने अपनी जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा के अंतिम चरण में टोक्यो में संवाददाताओं से कहा कि मध्य पूर्व में फिलहाल सेना की संख्या में इजाफे की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'जहां तक ईरान का सवाल है, यह दुनिया में आतंकवाद को मदद मुहैया करानेवाला अकेला सबसे बड़ा प्रायोजक देश है।'

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मिशेल टी. फ्लाइनन ने इस हफ्ते कहा था कि ईरान के 29 जनवरी के मिसाइल परीक्षण और यमन में हौती विद्रोहियों का समर्थन करने के कारण अमेरिका उसे चेतावनी दे रहा है, क्योंकि अमेरिका ने इन हौती विद्रोहियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने लाल सागर में अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाया और सऊदी नौसेना के एक गश्ती नौका पर हमले किया।

ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को 25 ईरानी नागरिकों और कंपनियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने ईरान के मिसाइल कार्यक्रम और देश के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कार्प्स को मदद मुहैया कराया।

Source : IANS

iran US Iran James Mattis mattis iran terrorism
Advertisment
Advertisment
Advertisment