क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। एवान-ए-सद्र (राष्ट्रपति भवन) में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने उन्हें शपथ दिलाई। औपचारिक रूप से सत्ता सौंपे जाने पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी प्रमुख की आंखों से आंसू छलक पड़े, हालांकि उनके चेहरे पर मुस्कान भी देखी गई। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई दी।
रूहानी ने अपने संदेश में कहा कि ईरान, पाकिस्तान के साथ सहयोग बढ़ाने को लेकर तैयार है और उसे उम्मीद है कि दोनों देशों के संबंध इमरान खान के कार्यकाल में सुधरेंगे।
वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इमरान खान को प्रधानमंत्री पद संभालने पर बधाई दी है।
गौरतलब है कि इमरान खान के सत्ता की बागडोर संभालने के साथ पाकिस्तान के 71 साल के इतिहास में दूसरी बार शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से एक असैनिक सरकार से दूसरी असैनिक सरकार में सत्ता का हस्तांतरण हुआ है।
और पढ़ें: लंदन में भारत को बड़ी कामयाबी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी गिरफ्तार
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं।।
इमरान अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ को हराकर प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है।
Source : IANS