ईरान के राष्ट्रपति ने परमाणु सौदे को बचाए रखने के लिए नई पेशकश की

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरान के दक्षिण पश्चिम करमन प्रांत के रफसनजान में सोमवार को एक भाषण के दौरान ये टिप्पणियां की.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
ईरान के राष्ट्रपति ने परमाणु सौदे को बचाए रखने के लिए नई पेशकश की

हसन रूहानी (Hassan Rouhani)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ईरान के राष्ट्रपति ने वैश्विक ताकतों के साथ 2015 में हुए परमाणु सौदे को बचाए रखने के लिए एक नयी पेशकश की है जिसके तहत उसे अगले वर्ष से विदशों से हथियार खरीदने और दुनिया को हथियार बेचे जाने का मौका मिल सकता है. राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरान के दक्षिण पश्चिम करमन प्रांत के रफसनजान में सोमवार को एक भाषण के दौरान ये टिप्पणियां की.

यह भी पढ़ें: प्याज की सप्लाई बढ़ने के बावजूद कीमतों में बढ़ोतरी जारी, इतने बढ़ गए दाम

रूहानी ने कहा कि अगर हम परमाणु सौदे को बचाए रखते हैं तो ईरान के हथियार प्रतिबंध को हटा लिया जाएगा और हम दुनिया से हथियार खरीद सकते हैं या उन्हें अपने हथियार बेच सकते हैं. यह सौदे के महत्त्वपूर्ण प्रभावों में से एक है. हथियारों पर अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंध पहले से ही ट्रंप प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल एकपक्षीय तरीके से इस सौदे से अमेरिका को बाहर कर लिया था. उसके बाद से ही ईरान ने यूरोप पर दबाव बनाने के लिए सौदे के तहत लगी सीमाओं को तोड़ना शुरू कर दिया था. 

iran US Sanctions Nuclear Energy Us Iran Tension
Advertisment
Advertisment
Advertisment