Advertisment

Iraq Fire: इराक में शादी समारोह के दौरान भीषण हादसा, आग लगने से 100 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल

Iraq Fire: इराक के नीनवे प्रांत में चल रही शादी की पार्टी मामत में बदल गई. दरअसल, शादी के जश्न के बीच इवेंट हॉल में भीषण आग लग गई. जिसमें जलने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि 150 लोग घायल हो गए. बताया गया कि आग आतिशबाजी के चलते लगी.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
iraq marriage party fire

शादी समारोह के दौरान लगी आग( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Iraq Fire: इराक के नीनवे प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान भीषण आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि नीनवे प्रांत के हमदानियां जिले में मंगलवार देर रात एक शादी की पार्टी चल रही थी. इसी दौरान वहां भीषण आग लग गई. जिसमें जलकर 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस भीषण आग में 150 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. इराकी राज्य मीडिया ने बुधवार सुबह स्थानीय सूत्रों के हवाले से कहा कि कि मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है. क्योंकि घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: UNGA में बोले विदेश मंत्री जयशंकर- वे दिन गए जब कुछ देश तय करते थे एजेंडा...

113 लोगों की मौत की पुष्टि

राज्य मीडिया के मुताबिक, स्थानीय नागरिक सुरक्षा ने कहा कि शादी जश्न के दौरान कुछ लोग आतिशबाजी जला रहे थे. इसी दौरान उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में एक बड़े कार्यक्रम हॉल में आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई. नीनवे के डिप्टी गवर्नर हसन अल-अल्लाक ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अब तक 113 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. बताया गया है कि आग मंगलवार रात स्थानीय समयानुसार लगभग 10:45 बजे लगी थी.

ये भी पढ़ें: PM Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी बोले- आज हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहीं बेटियां

आतिशबाजी के चलते लगी आग

वहीं इराक की सरकारी समाचार एजेंसी आईएनए बुधवार सुबह बताया कि आग में 150 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. बता दें कि हमदानियाह उत्तरी शहर मोसुल के बाहर, राजधानी बगदाद से लगभग 400 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है. उधर इराक की नागरिक सुरक्षा ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि जश्न के दौरान इस्तेमाल की गई आतिशबाजी आग का कारण हो सकती है. नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार तड़के एक बयान में कहा, "प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि शादी के दौरान आतिशबाजी का इस्तेमाल किया गया था, जिससे हॉल में आग लग गई."

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: 'घर में छोटा महसूस हुआ...'शाहरुख खान के घर मन्नत जाने पर बोले अली फजल

समारोह में मौजूद थे 1000 लोग

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इराक में शादी के जश्न के दौरान आतिशबाजी एक आम बात है. हमदानियां में शादी समारोह के दौरान आग लगी तब वहां करीब 1,000 लोग मौजूद थे. अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट हॉल लगी आग का कारण ज्वलनशील सामग्री हो सकती है.

HIGHLIGHTS

  • इराक में शादी समारोह के दौरान लगी आग
  • 100 से ज्यादा लोगों की मौत, 150 घायल
  • आतिशबाजी के चलते लगी इवेंट हॉल में आग

Source : News Nation Bureau

World News International News Iraq fire Fire broke out in Iraq fire in wedding Fire in Iraq
Advertisment
Advertisment