इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर इराकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में छह प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए. बलों ने मध्य बगदाद में तीन महत्वपूर्ण पुलों को भी प्रदर्शनकारियों से पुन: अपने कब्जे में ले लिया. चिकित्सा और सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इराकी अधिकारियों ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि कार्रवाई में छह लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भारतीय पत्रकारों ने लिया आड़े हाथों
इस कार्रवाई के बाद इराकी बलों ने सिनाक, अहरार और शुहादा पुलों को फिर अपने कब्जे में ले लिया. सरकार विरोधी हालिया प्रदर्शनों और सुरक्षा के व्यापक अभियान में 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.