डर गया है बग़दादी, सुरंगों में गुज़ार रहा है अपनी रातें

बग़दादी अपनी रातें सुरंगों में गुज़ार रहा है और बिना सुसाईड बॉम्बर जैकेट पहने उसे नींद नहीं आ रही है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
डर गया है बग़दादी, सुरंगों में गुज़ार रहा है अपनी रातें

फाइल फोटो

Advertisment

मोसुल पर इराकी सेना की बढ़त के बाद इस्लामिक स्टेट का मुखिया अबु बक्र अल बग़दादी के होश उड़े हुए हैं। मोसुल पर से इस्लामिक स्टेट का नियंत्रण दिन-ब-दिन कमज़ोर हो रहा है और मीडिया एजेंसियों में आ रही ख़बरों के मुताबिक़ बग़दादी का भी खुद पर से नियंत्रण ख़त्म हो रहा है। बग़दादी अपनी रातें सुरंगों में गुज़ार रहा है और बिना सुसाईड बॉम्बर जैकेट पहने उसे नींद नहीं आ रही है।

बग़दादी ने अपनी गतिविधियों पर लगाम कस रखी है और इन सुरंगों से ही निर्देश दे रहा है। ख़बरों के मुताबिक़ ये सुरंगे मोसुल के विभिन्न इलाकों में जाल की तरह फैली हुई हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए किस तरह आतंकी संगठन ISIS बनाता है बच्चों को आत्मघाती हमलावर

बता दें कि मोसुल से इस्लामिक स्टेट को खदेड़ने के लिए के लिए इराकी-अमेरिकी सेना और कुर्दिश लड़ाकों ने सैन्य अभियान चला रखा है। मोसुल में इनकी बढ़त से बौखला कर आईएस ने अपने फिदायीन दस्ते को मैदान में उतार दिया है।

आईएस के एक वीडियो में फिदायीन दस्ते में छोटे बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं। धीरे-धीरे ही सही, मोसुल पर से इस्लामिक स्टेट की पकड़ हर रोज़ कमज़ोर हो रही है. इराकी सरकार के आंकलन के मुताबिक़ मोसुल शहर में इस्लामिक स्टेट के 10,000 से भी कम आतंकी बचे हैं।

Source : News Nation Bureau

Iraq Islamic State US Army Baghdadi
Advertisment
Advertisment
Advertisment