आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल बगदादी मारा जा चुका है। उसके मारे जाने की पुष्टि सीरिया के मानवाधिकार निगरानी समूह ने की है।
टीवी चैनल अल सुमारिया ने भी सूत्रों के हवाले से बगदादी के मौत की जानकारी दी है। हालांकि पहले भी कई बार बगदादी के मारे जाने की खबरें आती रही हैं।
बगदादी को आखिरी बार 2014 में मोसुल की अल नूरी मस्जिद में देखा गया था। इसके बाद वह कभी दिखा नहीं।
जून महीने में रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया था कि हवाई हमले में बगदादी और आइएस के आतंकी मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें: उप-राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों ने गोपाल कृष्ण गांधी को बनाया उम्मीदवार
आतंकवादी की सूची में बगदादी अमेरिका की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है। बगदादी ने जून 2014 में उसने इराक के शहर मोसुल से खुद को खलीफा घोषित किया था। इस ऐलान के बाद सीरिया पर कब्जे की तरफ बढ़ा था।
इससे पहले 2015 में भी बगदादी की मौत की खबर आई थी। ऐसा दावा किया गया था कि वो हवाई बमबारी मारा गया है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने कराया अमरनाथ यात्रियों पर हमला, इस्माइल है मास्टरमाइंड
Source : News Nation Bureau