आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान अगर कड़ी कार्रवाई नहीं करता है तो भविष्य में अल्पसंख्यकों पर हमले और बढ़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि आईएस अपने लड़ाकों के जरिए उन पर हमला करवा सकता है।
इस बात की जानकारी गैटेस्टोन इंस्टीट्यूट ने अपने वेवसाइट एक थिंक टैंक के लेख को प्रकाशित करके दी है। इस्लामाबाद में काम करने वाले एक पत्रकार कश्यर क्लासरा ने इस बात की जानकारी दी है।
अपने आर्टिकल में क्लासरा ने दावा किया है कि पाकिस्तान में हुए छह हमले में आईएस ने अपनी जिम्मेदारी ली है। क्वेटा के चर्च में हुए आत्मघाती हमले की भी जिम्मेदारी आईएस ने ली थी।
इसे भी पढ़ेंः रोहिंग्या मुस्लिम बहुल रहे रखाइन राज्य के विकास के लिए भारत-म्यांमार में समझौता
इस हमले में नौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि कब कब आईएस ने हमला किया है।
उन्होंने क्रमवार बताया है कि पिछले दो साल में कहां-कहां और कब-कब हमला हुआ है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau