Israel and Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग लगातार जारी है. आज युद्ध का 10वां दिन है. अब तक इस युद्ध में 4 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इजरायल हमास को खत्म करने की बात कह चुका है. वहीं इस बीच ईरान के विदेश मंत्रालय की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. ईरान का कहना है कि अगर इजरायल गाजा पट्टी में अपने ऑपरेशन बंद कर देता है तो हमास इजरायल के नागरिकों को छोड़ने के लिए तैयार है. बता दें कि ईरान ने कहा है कि हमास के पास इजरायल के 200 नागरिक बंधक है.
ईरान का बड़ा बयान
ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमास इजरायल के 200 नागरिकों को छोड़ने के लिए तैयार है. नासिर कनानी ने कहा कि इजरायल उन सभी लोगों को छोड़ देगा जिसे युद्ध के दौरान बंधक बनाया था. लेकिन ये तभी होगा जब इजरायल गाजा पर रॉकेट से हमला करना बंद कर दे. उन्होंने आगे कहा कि हमास को ये जंग जारी रखने में कोई समस्या नहीं है. हमास के पास इजरायल को रोकने के लिए काफी मात्रा में गोला बारूद है.
अमेरिका इसके लिए जिम्मेदार
ईरान के इस बयान पर हमास की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसके अलावा ईरान ने इजरायल को धमकी देते हुए कहा कि अगर गाजा पर हवाई हमले बंद नहीं हुए तो वो भी इस युद्ध में शामिल हो जाएगा. ईरान ने इस दौरान अमेरिका पर निशााना साधा. कनानी ने कहा कि इस युद्ध के लिए अमेरिका जिम्मेदार है. आगे कहा कि जिस तरह से अमेरिका ने इजरायल का समर्थन किया है और अपनी सेना भेजी है इससे साफ पता चल रहा है कि अमेरिका जुल्म करने वालों की मदद कर रहा है.
नागरिको को बचाएंगे
इससे पहले इजरायली सेना ने कहा था हमास ने हमारे नागरिकों को बंधक बनाया है. हम अपने नागरिकों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है. सेना हर संभव प्रयास पर नागरिकों को हमास के कब्जे से बचाएगी. वहीं इजरायली पीएम वहां के आम लोगों से मुलाकात कर चुके हैं और उनको विश्वास दिलाया है कि वो हमास का खात्मा करके रहेंगे.
Source : News Nation Bureau