इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने 'वॉइस पॉल्युशन' को रोकने के लिए ड्राफ्ट बिल को मंज़ूरी दे दी है। इस बिल के पास होने के बाद मस्जिद के अन्दर लाउडस्पीकर पर अजान देने पर रोक लग जाएगी।
रविवार को नेतन्याहू ने कैबिनेट बैठक शुरू होते ही कहा 'मुझे याद नहीं कितनी बार, लेकिन इज़रायली नागरिकों ने कई बार प्रार्थनास्थलों में होने वाले शोर-शराबे से परेशानी की शिकायत मुझसे की है। दिन में कई बार, सुबह और रात को भी लोग इससे परेशान होते रहे हैं।'
हालांकि, ड्राफ्ट बिल में सभी पूजास्थलों का जिक्र किया गया है। इसके बावज़ूद विरोधियों का कहना है कि यह बिल एक विशेष समुदाय को निशाने पर लेते हुए तैयार किया गया है।
इज़रायल में 17.5 प्रतिशत आबादी अरब के लोगों की है, जिनमें से ज़्यादातर मुस्लिम हैं। इज़रायल में मुस्लिम समुदाय का हमेशा से ही आरोप रहा है कि वहां की बहुसंख्यक आबादी यहूदी उनके साथ भेदभाव करते हैं।
हालांकि इस बिल को पास कराने के लिए संसद में फिर से तीन बार चर्चा होगी, उसके बाद सुप्रीम कोर्ट उस फ़ैसले की समीक्षा करेगा। जिसके बाद ही ये क़ानून लागू हो पायेगा।
Source : News Nation Bureau