Advertisment

Israel Hamas War: इजरायली सेना का फिलिस्तीनी नागरिकों को सख्त निर्देश, होगा बड़ा धमाका

इजरायल-हमास युद्ध एक साल बाद भी लगातार चल रहा है. खबर है कि, अब इस युद्ध की चपेट में राफा आने वाला है. दरअसल इजरायल किसी भी वक्त राफा पर हमला बोल सकता है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Israel Hamas War

Israel Hamas War( Photo Credit : social media)

Advertisment

इजरायल-हमास युद्ध एक साल बाद भी लगातार चल रहा है. खबर है कि, अब इस युद्ध की चपेट में राफा आने वाला है. दरअसल इजरायल किसी भी वक्त राफा पर हमला बोल सकता है. इसी के तहत सोमवार को इजरायली सेना द्वारा फलिस्तीनियों को पूर्वी राफा को खाली करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि, राफा में दस लाख से ज्यादा युद्ध-विस्थापित फलिस्तीनियों ने आसरा लिया हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, इजरायली सेना ने अरबी संदेशों, टेलीफोन कॉलों और फ़्लायर्स के जरिए फलिस्तीनियों को राफा में 20 किमी दूर विस्तारित मानवीय क्षेत्र कहे जाने वाले स्थान पर जाने का मश्वरा दिया है. 

गौरतलब है कि, इस कदर बड़ी आबादी की राफा में रिहाइश इजरायली हमले में बड़ी संख्या में हताहत की स्थिति पैदा कर सकती है, जिसे लेकर पश्चिमी शक्तियों और पड़ोसी मिस्र में चिंता बरकरार है. 

सोमवार को एक बयान में, सेना ने कहा कि पोस्टर, टेक्स्ट संदेश, फोन कॉल और मीडिया घोषणाओं के इस्तेमाल से "निर्दिष्ट क्षेत्रों में नागरिकों की क्रमिक आवाजाही को प्रोत्साहित करने" के लिए किया जाएगा. 

वहीं इजरायली सेना का कहना है कि, हमास उन क्षेत्रों से गोलीबारी किया करता था. साथ ही बताया कि, वह राफा में निकासी के लिए उन्होंने कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है. अनुमान है कि, इसे 'सीमित दायरे' की निकासी में राफा से 100,000 लोगों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता होगी. 

इससे पहले, एक इजरायली प्रसारक, आर्मी रेडियो ने कहा था कि इजरायल के सशस्त्र बलों ने धमकी भरे हमले से पहले फिलिस्तीनी नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया था, हालांकि सेना ने उस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की थी.

Source : News Nation Bureau

Israel Benjamin Netanyahu Israeli army Israel-palestine
Advertisment
Advertisment
Advertisment