इजरायल ने सीरिया के होम्स पर दागे रॉकेट, एक हथियार डिपो तबाह

अब सीरिया ने होम्स प्रांत के एक एयरबेस को निशाना बनाने का आरोप इजरायल पर लगाया है. बीते 24 घंटे में यह दूसरा ऐसा हमला है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
इजरायल ने सीरिया के होम्स पर दागे रॉकेट, एक हथियार डिपो तबाह

सांकेतिक चित्र

Advertisment

सीरिया और इज़रायल का संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब सीरिया ने होम्स प्रांत के एक एयरबेस को निशाना बनाने का आरोप इजरायल पर लगाया है. बीते 24 घंटे में यह दूसरा ऐसा हमला है. सरकारी समाचार एजेंसी सना ने सैन्य सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सीरिया के हवाई रक्षा प्रणाली ने रविवार को इज़रायल के एक हमले को नाकाम कर दिया और टी-4 एयरबेस को निशाना बनाकर दागे गए दो रॉकेटों को एंटी मिसाइल से नष्ट कर दिया.

हथियार डिपो को पहुंचा नुकसान
सैन्य सूत्रों के मुताबिक शेष रॉकेटों ने एक सैनिक की जान ले ली, जबकि दो अन्य जख्मी हो गए. इसके अलावा इस हवाई हमले में होम्स में स्थित एक हथियार डिपो को नुकसान पहुंचा है. ब्रिटेन के 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' संस्था ने बताया कि सीरिया के एक सैनिक समेत पांच लोगों की मौत हुई है. इसने कहा कि हमले ने रॉकेट डिपो को भी नष्ट कर दिया है.

इजरायल ने बदला लेने के लिए दागे रॉकेट
निगरानी संस्था ने कहा कि सीरियाई सेना के अलावा, एयरबेस पर ईरानी लड़ाके और हिज़्बुल्ला के अर्द्धसैनिक बल भी मौजूद थे. यह हमला इज़रायल के सीरिया में हमला करने की बात स्वीकारने के कुछ घंटों बाद हुआ है. इज़रायल ने कहा कि उसने पड़ोसी देश से रॉकेट दागे जाने के जवाब में हमला किया है. संस्था ने कहा कि राजधानी के दक्षिण में हुए हमले में सीरियाई सैनिक और विदेशी लड़ाकों समेत 10 लोग मारे गए हैं.

अब तक 3,70,000 लोग जा चुके हैं मारे
इज़रायल ने अब तक ईरान और हिज़्बुल्ला के ठिकानों को नष्ट करने के नाम पर सीरिया पर सैकड़ों हवाई हमले किए हैं. इज़रायल का कहना है कि वह अपने कट्टर दुश्मन ईरान को सीरिया में सैन्य रूप से घुसने से रोकने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है. सीरिया में ईरान समर्थित राष्ट्रपति बशर अल असद आठ साल के हिंसक संघर्ष के बावजूद पद पर बने हुए हैं. इस लड़ाई में अब तक 3,70,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • सीरिया का होम्स प्रांत के एयरबेस को निशाना बनाने का आरोप.
  • 24 घंटों में इस तरह का दूसरा हमला है यह.
  • अब तक मारे जा चुके हैं 3,70,000 लोग.

Source : News Nation Bureau

Israel इजरायल syria सीरिया attack destroyed Ammunition Depot हथियार डिपो
Advertisment
Advertisment
Advertisment