इजरायल ने की अबू धाबी पर आतंकवादी हमले की निंदा, भारत को भेजी संवेदना

इजरायल अबू धाबी पर आतंकवादी हमलों की निंदा करता है और निर्दोष लोगों की हत्या पर खेद व्यक्त करता है.

author-image
Pradeep Singh
New Update
Lior Haiat

इजरायल( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

Advertisment

इजरायल सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा किए गए हमले में मारे गये भारतीय नागरिकों के प्रति संवंदना व्यक्त की है. इजरायल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हैत ने ट्वीट किया कि, “इजरायल अबू धाबी पर आतंकवादी हमलों की निंदा करता है और निर्दोष लोगों की हत्या पर खेद व्यक्त करता है. हम सरकार और भारत के लोगों के साथ-साथ पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं भेजते हैं.”

भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी ट्वीट किया कि,“इजरायल ने अबू धाबी (यूएई) आतंकी हमले में 2 भारतीय नागरिकों की मौत के लिए भारत को अपनी संवेदनाएं भेजीं.”

यमन के हूती विद्रोहियों ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में ड्रोन से हमला किया. इन विस्फोटक हमलों में अभी तक तीन लोगों के मारे जाने की खबर है जिनमें दो भारतीय व एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल है. हमले में छह अन्य घायल हो गए. अबू धाबी पुलिस ने जानकारी दी है कि अज्ञात हमलावरों ने मुसाफ्फा इलाके में धमाका किया. यूएई में हुए इन ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी हूती विद्रोहियों ने ली है. विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात द्वारा हाल ही में यमन में की गई कार्रवाई के जवाब में ये कदम उठाया है और अबू धाबी को निशाना बनाया.

Naor Gilon Israel condemns terrorist attack on Abu Dhabi sends condolences to India Lior Haiat Ambassador of Israel to India
Advertisment
Advertisment
Advertisment