इजरायल और हमास को जंग लड़ते हुए सात माह का समय बीत चुका है. मगर अभी भी युद्ध का आवेग कम नहीं हुआ है. इजरायल अब भी गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रहा है. वहीं इसका जवाब हमास पूरी ताकत से दे रहा है. इजरायल की सेना ने रविवार को मध्य गाजा में मौजूद नुसीरात शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले किए. इस हमले में कम से कम पांच फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. वहीं कई घायल हो गए. इजरायल के इस ताजा हमले में कई घरों और यूएन के एक स्कूल को भारी क्षति पहुंची है. इस हमले के बाद यह कहा जा सकता है कि इजरायल पूरी ताकत से हमला कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सात सीटों पर होगा कड़ा मुकाबला, BJP ने स्टार प्रचारको में शामिल किए ये नाम
केरेम शेलोम चौकी पर रॉकेट से अटैक किया
इजरायल का दावा है कि उसकी केरेम शेलोम चौकी पर रॉकेट से अटैक किया गया है. इस दौरान तीन इजरायली सैनिकों की मौत हो चुकी है. इजरायल का आरोप है कि चौकी पर हमले के पीछे हमास का हाथ है. इस घटना के बाद इजरायल के चौकियों को बंद कर दिया है. इस चौकी की बदौलत गाजा में मानवीय मदद को पहुंचाई जाती है. इस हमले के बाद से पीएम नेतन्याहू ने दोबारा हमास को मिटाने की कसम खाई है. बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि हम अपने नरसंहारक शत्रुओं को हरा देंगे. इसके बाद वे दोबारा कुछ नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सात सीटों पर होगा कड़ा मुकाबला, BJP ने स्टार प्रचारको में शामिल किए ये नाम
इजरायल और हमास ने एक दूसरे पर ताजा हमले किए हैं
आपको बता दें कि गाजा संकट पर चल रही बातचीत बेनतीजा रही है. इजरायल और हमास ने एक दूसरे पर ताजा हमले किए हैं. गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर बातचीत पूरी तरह से लक्ष्यहीन रही है. इसकी वजह है कि हमास पूर्ण संघर्ष-विराम की मांग कर रहा था. हमास ये चाहता था कि स्थायी संघर्ष विराम के साथ गाजा में युद्ध पूरी तरह से खत्म हो. इसके साथ इजरायली सेना वापस लौट जाए.
Source : News Nation Bureau