Israel-Hamas War : विश्व में रूस-यूक्रेन के बाद अब एक और युद्ध शुरू हो गया है. इजरायल और फिलिस्तीन आमने-सामने आ गए हैं. दोनों देशों के बीच भीषण जंग जारी है. दुनिया के कुछ देश इस जंग में इजरायल में खड़ा है तो कुछ देश फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास के साथ. इस बीच लेबनान का हिजबुल्लाह खुलकर हमास के सपोर्ट में आ गया है और उसने इजरायल पर जानलेवा हमला बोल दिया है. हमास के आतंकवादी सिर्फ इजरायल नागरिकों को नहीं, बल्कि दूसरे देशों के छात्रों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. इजरायल भी जवाबी कार्रवाई में तोपों से बमबारी कर रहा है, जिसके लाइव Video सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें : Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच तेज हुई जंग, सड़कों पर बिछीं लाशें, जानें लेटेस्ट अपडेट्स
इस वक्त इजरायल को फिलिस्तीन के साथ लेबनान का भी सामना करना पड़ रहा है. हमास के आतंकियों ने शनिवार को धरती, आसमान और समुद्र से अटैक किया है. उसने शनिवार को अचानक से इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे. इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री ने युद्ध का ऐलान कर दिया था. इस दौरान इजरायल की सेना हमास के आतंकियों पर हमला कर रही है. हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले किए हैं. इस हमले में गाजा में कई इमारतें धराशाही हो गईं और कई आतंकवादी मारे गए हैं.
हमास आतंकियों का इजराइल पर हमले में इज़राइल में मौजूदा स्थिति में लगभग 10 नेपाली छात्रों की मौत हुई है: इज़राइल में नेपाल के दूतावास अधिकारी ने ANI से पुष्टि की
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2023
#WATCH | Visuals from the Gaza skyline as Israeli airstrikes bombard Gaza following Hamas' attack on Israel
(Source: Reuters) pic.twitter.com/YxyfCkWDNo
— ANI (@ANI) October 8, 2023
#WATCH | Visuals from Gaza after Israeli forces carried out various airstrikes on the Gaza Strip overnight and during the morning hours of Sunday (October 8), destroying various buildings.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/SKZepMizQs
— ANI (@ANI) October 8, 2023
यह भी पढ़ें : MP Election: CM शिवराज ने दिग्विजय पर साधा निशाना, बोले- जनता ने ऐसा रिजेक्ट किया कि...
इजरायल में नेपाल के दूतावास अधिकारी ने ANI से पुष्टि की है कि हमास आतंकियों का इजराइल पर हमले में इजरायल में मौजूदा स्थिति में लगभग 10 नेपाली छात्रों की मौत हुई है. हमास आतंकियों में अबतक इजरायल में 600 लोगों की जान चली गई है, जबकि 2000 लोग घायल हैं. वहीं, इजरायल के हमले में 400 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. इजरायल द्वारा किए जा रहे हमले को लेकर वीडियो सामने आ रहे हैं. इस वीडियो में हमले के बाद फिलिस्तीन में मची तबाही की तस्वीर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है.
Source : News Nation Bureau