गाजा के क्षेत्र में लगातार इजरायली हमले जारी हैं. गाजा पट्टी पर 19 अक्टूबर (गुरुवार) को हवाई हमले किए गए. ये वो क्षेत्र है, जहां फिलिस्तीन के नागरिकों को शरण लेने को कहा गया था. ये धमाका गाजा शहर में मौजूद ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च में हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस चर्च पर यह हमला हुआ, वो गाजा के अल-ज़ायटौन क्षेत्र में स्थित है. इसका नाम सेंट पोर्फिरियस बताया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च में मरने वालों की तादात बढ़कर आठ हो चुकी है. वहीं दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. हमले में मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी हैं.
कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमले में चर्च के मैनेजमेंट ऑफिस की इमारत पूरी तरह से गिर गई है. इसमें कई फिलिस्तीनी परिवारों ने शरण ली थी. इनमें ईसाई और मुस्लिम दोनों धर्मों के परिवार थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियों में घायलों को गाजा के अस्पताल ले जाते दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: कई दिनों की राहत के बाद आज बढ़ेगा प्रदूषण, जानें क्या होगा AQI का स्तर
जानें हमले पर हमास का बयान
चर्च पर हमले को लेकर फिलिस्तीन के उग्रवादी संगठन हमास की ओर से एक बड़ा बयान जारी किया गया है. इसमें इजरायल पर बड़ा आरोप लगाया गया है. हमास के अनुसार, गाजा में मौजूद चर्च पर इजरायल एयर फ़ोर्स ने बम गिराया. यह बमबारी धार्मिक स्थानों में शरण लिए नागरिकों पर की गई. यह एक और अपराध है. हमास का कहना है कि इससे पहले यहां के एक अस्पताल पर भी हमला किया गया. अब एक प्राचीन चर्च सेंट पोर्फिरियस को निशाना बनाया गया है. संगठन के अनुसार, इजरायली हमले के बाद चर्च में शरण लेने वाले कई ईसाई हताहत हुए हैं. इसके साथ चर्च कई बड़े भागों को भारी नुकसान हुआ है.
हमास की मांग है कि इस घटना को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय निंदा करे. पूजा के स्थलों पर शरण लेने वाले नागरिकों के खिलाफ हमले फासीवादी आक्रामकता है. इसे रोका जाना चाहिए. इस बीच हमले को लेकर इजरायल की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
5वीं शताब्दी के बिशप के नाम पर रखा गया
गाजा के सेंट पोर्फिरियस चर्च का बड़ा इतिहास रहा है. इसका निर्माण 1150 और 1160 के दशक के बीच क्रुसेडर्स ने कराया था. इसका नाम गाजा के 5वीं शताब्दी के बिशप के नाम पर रखा गया. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इजरायल ने जब गाजा पर हमला करना आरंभ किया था तब चर्च के पादरी फादर एलियास ने यहां पर अटैक की आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था कि जल्द इजरायल चर्च को निशाना बना सकता है. उस समय उन्होंने कहा था कि यह एक घृणित कार्य होगा, बल्कि मानवता पर भी हमला होगा.
Source : News Nation Bureau