इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अब जमीनी हमले पर खास जोर रहे हैं. बीते दिनों गाजा पट्टी में उन्होंने इजरायली रक्षा बलों (IDF) के सैनिकों से मुलाकात की. उनके मनोबल को बढ़ाने की कोशिश की. इजरायली पीएम ने आईडीएफ कर्मियों के साथ बातचीत के पल को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर भी किया है. वे दृश्य में कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘हम सभी तैयार हैं’. बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को गाजा पट्टी के बाहर इजरायली पैदल सैनिकों से खास मुलाकात की. इस दौरान वे सैनिकों को नसीहत दे रहे हैं कि आप अगले चरण को लेकर तैयार रहें, अगला चरण आने वाला है.
एकसाथ हमले की तैयारी
इजरायल इस बार आतंकियों को किसी प्रकार की छूट नहीं देने वाला है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) का कहना है कि वह गाजा पट्टी में एक ‘अहम जमीनी अभियान’ की तैयारी पूरी करने में लगा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने एक बयान में कहा है कि वह ‘आक्रामक परिचालन योजनाओं की एक खास श्रृंखला’ को लागू करके ‘आक्रामक विस्तार’ को तैयार है. इस दौरान उसका कहना है कि ‘हवा, समुद्र और जमीन से एकसाथ हमला करने की तैयारी हो रही है. यह आरपार की लड़ाई है.
Prime Minister Benjamin Netanyahu visited the Gaza Envelope today. He toured Kibbutz Be'eri and Kibbutz Kfar Aza, and saw ruins of houses where the horrific massacre occurred. pic.twitter.com/Ab8iosTwBe
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) October 14, 2023
बड़े स्तर पर कार्रवाई को अंजाम देना होगा
इस लक्ष्य को अंतिम रूप देने का पूरा प्रयास हो रहा है. लॉजिस्टिक्स निदेशालय सैनिकों को सभी उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर तैयारी कर रहा है. इसकी उन्हें जमीनी हमले कराने की आवश्यकता होगी. दरअसल ये बड़ा अभियान बताया जा रहा है, क्योंकि इसमें बड़े स्तर पर कार्रवाई को अंजाम देना होगा. आपको बता दें कि बीते एक हफ्ते से हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है. हमास ने बीते शनिवार को एक बड़े हमले में इजरायल पर पांच हजार से अधिक रॉकेट को छोड़ा था. इसमें करीब 1300 लोगों की मौत हो गई. हमास ने हवा के साथ जल और जमीन के जरिए भी हमला करने का प्रयास किया. इस हमले में कई इजरायली आम नागरिकों का अपहरण कर लिया गया. इसके बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया. उसने गाजा के कई इलाकों पर जमकर गोलाबारी की है.
HIGHLIGHTS
- पीएम ने इजरायली पैदल सैनिकों से खास मुलाकात की
- इजरायल इस बार आतंकियों को किसी प्रकार की छूट नहीं देने वाला