Advertisment

Israel-Hamas War: इजरायल में बोले जो बाइडेन- फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है हमास

Israel-Hamas War : इजरायल और हमास युद्ध में अबतक 4 हजार से लोगों की जान चली गई है. इस बीच यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंचे और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
biden

यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के बीच युद्ध का आज 12वां दिन है. फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को एक के बाद एक हजारों रॉकेट दागे थे. इसके जवाब में इजरायल ने भी पटलवार किया है. इस जंग में अबतक दोनों देशों के 4 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं. वॉर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंचे. तेल अवीव में जो बाइडेन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच मुलाकात की हुई. 

यह भी पढ़ें : Israel-Hamas War: गाजा में 500 लोगों की मौत पर US ने इजरायल को दी क्लीन चीट, जानें क्या बोले बाइडेन

इजरायल-हमास युद्ध से सबसे ज्यादा नुकसान आम नागरिक को पहुंच रहा है. इस बीच गाजा के अल-अहली हॉस्पिटल में हुए हवाई हमले में 500 लोगों की मौत का मुद्दा काफी गरम है. कई मुस्लिम देशों ने इस हमले के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है, जबकि इजरायल ने हमले में शामिल होने से मना कर दिया है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मामले में बड़ा दिया है. उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी समूह ने इस वारदात को अंजाम दिया है. 

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, देखें उम्मीदवारों के नाम

यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अधिकांश फ़िलिस्तीनी हमास से जुड़े नहीं हैं. हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. हमास गाजा में निर्दोष लोगों को मानव ढाल के रूप में उपयोग कर रहा है. फिलिस्तीनी लोग भी बहुत पीड़ित हैं. मैं कल गाजा के अस्पताल में जानमाल की भारी क्षति से दुखी था. हमें आज जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर प्रतीत होता है कि यह गाजा में एक आतंकवादी समूह द्वारा दागे गए रॉकेट के परिणामस्वरूप हुआ है. अमेरिका स्पष्ट रूप से संघर्ष के दौरान लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए खड़ा है.

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment