Israel Hamas War: मध्य पूर्व के देश इजरायल और फिलिस्तीन की चरमपंथी गुट हमास के बीच चल रहे युद्ध का आज दसवां दिन है. इन दस दोनों में दोनों देशों के करीब 4000 सैनिक और आम लोगों की जान जा चुकी है. युद्ध के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बीते दिन एक विस्तारित आपातकालीन कैबिनेट बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि, इजरायल हमास को खत्म कर देगा. इसके साथ ही बड़ी संख्या में इजरायली सेना के टैंक गाजा से लगी सीमा पर पहुंच गए. इजरायल टैंकों से गाजा की सीमा पर जमीन आसमान और जल तीनों तरफ से हमला करने की तैयारी कर चुका है.
ये भी पढ़ें: PM Modi: पीएम मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे RapidX ट्रेन का उद्घाटन, गाजियाबाद में होगा कार्यक्रम
अमेरिकी राष्ट्रपति की इजरायल को चेतावनी
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी कहा है कि हमास को नष्ट किया जाना चाहिए, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि फिलिस्तीनी राज्य के लिए एक रास्ता भी होना चाहिए. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि गाजा पर इजरायल का फिर से कब्जा एक बड़ी गलती होगी. बाइडेन ने नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान करते हुए कहा कि अमेरिका भोजन, पानी और गैस की कमी से राहत दिलाने के लिए भी काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि, मेरे विचार से गाजा में जो हुआ, उसके लिए हमास जिम्मेदार है और हमास के चरमपंथी तत्व सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: देश के इन राज्यों में झमाझम बारिश की आशंका, ऐसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल
बता दें कि इजरायली सेना ने गाजा की सीमा पर सैकड़ों टैंक तैनात कर दिए हैं और कहा है कि ये चरमपंथी समूह को खत्म करने के लिए एक व्यापक अभियान होगा. इसके साथ ही इजरायल ने हवाई हमले कर पूरे गाजा पट्टी को ध्वस्त कर दिया है. गौरतलब है कि 7 अक्टूबर की सुबह चरमपंथी गुट हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर जमकर रॉकेट दागे थे. बताया गया कि हमास ने 20 मिनट में इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे. जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और तमाम घायल हो गए. इसके बाद इजरायल ने हमास से बदला लेने के लिए गाजा पट्टी पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा, जानिए पेट्रोल-डीजल पर क्या हुआ इसका असर
पांच युद्धों में सबसे घायल युद्ध
गाजा मीडिया के मुताबिक, फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने कहा कि अल-कुद्स अस्पताल के पास पांच हवाई हमले किए गए है. इससे पहले इजरायल ने अस्पताल को खाली करने के लिए शनिवार दोपहर तक का समय दिया था. हालांकि रेड क्रिसेंट ने इसे यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि यह आदेश मानना असंभव है. वहीं गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस युद्ध में अब तक 2,670 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं जबकि 9,600 घायल हुए हैं, जो 2014 के गाजा युद्ध से कहीं ज्यादा है. ये युद्ध छह सप्ताह से अधिक समय तक चला था. लेकिन ये युद्ध दोनों पक्षों के बीच हुए पांच युद्धों में से सबसे घातक बनता जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- बाइडेन ने इजरायल को दी चेतावनी
- 'गाजा पर कब्जे की कोशिश करना होगी बड़ी गलती'
- 10 दिनों से इजरायल और हमास के बीच जारी जंग
Source : News Nation Bureau