Israel-Hamas War Latest Update : रूस-यूक्रेन के बीच अभी युद्ध थमा ही नहीं था कि इस बीच दुनिया में एक और जंग छिड़ गई है. इस बार युद्ध फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास और इजरायल के बीच (Israel-Hamas War) हो रहा है. हमास ने शनिवार को अचानक से इजरायल पर हजारों की संख्या में रॉकेट दागे, जिसके जवाब में इजरायल ने भी अटैक शुरू कर दिया है. इजरायल और हमास के बीच युद्ध तेज हो गया है, जिसमें दोनों देशों में सड़कों पर लाशें बिछ गई हैं.
यह भी पढ़ें : MP Election: कांग्रेस की CEC की बैठक में मध्य प्रदेश के प्रत्याशियों की लिस्ट पर क्या हुआ फैसला, जानें यहां
हमास के हमले के बाद इजरायल में युद्ध के सायन बजा दिए गए हैं यानी युद्ध की आधिकारिक घोषणा हो गई है. इसके बाद इजरायल ने हमला तेज करने के लिए हमास के खिलाफ दक्षिणी इलाके में अपने टैंक उतार दिए हैं. दोनों ओर से लगातार हमला हो रहा है. इस बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा हालतों का जायजा लिया है. दोनों देशों के युद्ध में अबतक 700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें : बिजली से होने वाले हादसे पर विद्युत कंपनियों को देना होगा मुआवजा, सीएम केजरीवाल ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
इजरायल और हमास के युद्ध में लेबनान के हिजबुल्लाह ने भी एंट्री मार दी है. उसने रविवार को दक्षिणी लेबनान से इजरायल पर हमला बोल दिया है. इसके जवाब में इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों की ओर अपने तोपों को घुमा दिया है. इस पर हमास और हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर अटैक किए जा रहे हैं. फिलिस्तानी उग्रवादियों के हमले में अबतक 600 इजरायली नागरिक मारे गए हैं, जबकि 200 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हैं. उधर, इजरायली के हमले में 313 से अधिक फिलिस्तीनी लोगों की मौतें हो चुकी हैं. इस वक्त दोनों देशों के हालात ऐसे हो गए हैं कि घरों में मातम पसरा हुआ है, सड़कों पर लाशें पड़ी हुई हैं, घरवालों को रो-रो कर बुरा हाल है.
Source : News Nation Bureau