Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के बीच एक सप्ताह से जंग जारी है. इस युद्ध में दोनों देशों के निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं. फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को अचानक से गाजा पट्टी से इजरायल पर हमला बोला था. इस दौरान हमास के आतंकियों ने घुसपैठ कर इजरायल के लोगों का कत्लेआम किया. उसने मानवता की सभी हदों को पार कर दिया. इसके बाद इजरायल की सेना एक्टिव हो गई और पूरे देश में युद्ध का सायरन बजा दिया. हमास-इजरायल के बीच जारी युद्ध के कई वीडियो सामने आए हैं, जिससे देखकर आपको वहां की स्थिति के बारे में पता चल जाएगा.
यह भी पढे़ं : Israel-Hamas War: हमास ने इजरायल की सुरक्षा कवच को ऐसे तोड़ा, जानें क्या है नई तकनीक
इजरायल की सेना अब गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हमला कर रही है. इजरायल के इस हमले में अबतक कई आतंकवादी मारे गए हैं. इस बीच इजरायली सेना को एक बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने गाजा पट्टी में हमास के हवाई विंग के चीफ अबू मुराद को मार गिराया है. इजरायल ने अबतक हमास के कई ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. हवाई हमले के बाद इजरायल अब गाजा पट्टी पर जमीन से अटैक करने का प्लान तैयार कर रहा है, इसलिए इजरायल के सैनिक और तोपों को सीमा पर तैनात कर दिया गया है.
देखें इजरायल-हमास युद्ध से संबंधित ये 5 Video
इजरायली सैनिकों द्वारा गाजा सीमा के पास गश्त के साथ-साथ हवाई गश्त की जा रही है, सीमा पर सुरक्षा चौकियां स्थापित की गई हैं.
#WATCH गाजा सीमा के पास इजरायली सैनिकों द्वारा गश्त के साथ-साथ हवाई गश्त की जा रही है, सीमा पर सुरक्षा चौकियां स्थापित की गईं हैं। pic.twitter.com/hqjntNigbW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
गाजा सीमा पर लगातार टैंकों से गोलाबारी की जा रही है.
#WATCH गाजा सीमा पर लगातार टैंकों से गोलाबारी की जा रही है। pic.twitter.com/z3FofDhzYZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
इजराइल ने गाजा सीमा के पास टैंक, युद्ध सामग्री और इजरायली सैनिक तैनात किए हैं.
#WATCH इजराइल ने गाजा सीमा के पास टैंक, युद्ध सामग्री और इजरायली सैनिक तैनात किए। pic.twitter.com/HHmQ49wMef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
ये वीडियो तेल अवीव से है, जहां इजरायल-हमास संघर्ष के बीच सायरन बजता दिखाई दे रहा है.
#WATCH इज़राइल: ताज़ा वीडियो तेल अवीव से है जहां इज़राइल-हमास संघर्ष के बीच सायरन बजता है। pic.twitter.com/zZOQrjAN6e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
हमास के साथ युद्ध के बीच इजराइल के रक्षा बल गाजा सीमा पर टैंकों के साथ तैनात हैं.
#WATCH हमास के साथ युद्ध के बीच इजराइल के रक्षा बल गाजा सीमा पर टैंकों के साथ तैनात हैं।
(सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/t4r4pk74b0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
यह भी पढे़ं : Israel-Hamas War: एंटनी ब्लिंकन बोले- आतंकी समूह है हमास तो सऊदी के विदेश मंत्री ने दिया ये जवाब
भारत की दूसरी फ्लाइट में इजरायल से आए 235 भारतीय
आपको बता दें कि भारत ने इजरायल में फंसे भारतीयों निकालने के लिए ऑपरेशन अजय चलाया है. ऑपरेशन अजय के तहत भारत की दूसरी फ्लाइट 235 भारतीय नागरिकों को लेकर नई दिल्ली एयरपोर्ट आई है. इस दौरान विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने इजरायल से आए भारतीयों का स्वागत किया. भारत की पहली फ्लाइट में 212 भारतीय अपने देश लौटे थे.
Source : News Nation Bureau