मध्य एशिया में बढ़ते तनाव के बीच इजराइल ने सीरिया में मौजूद सभी ईरानी सैन्य ढाचों को निशाना बनाते हुए मिसाइल से हमला किया है।
रक्षा मंत्री अविगडोर लिबरमैन ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इजराइल का यह हमला उसके सैनिकों पर किए गए ईरानी हमले का जवाब है।
उन्होंने कहा, 'हमने सीरिया में मौजूद सभी ईरानी सैन्य ढांचें को निशाना बनाते हुए उन पर हमला किया है।'
इजराइली सेना ने कहा कि उन्होंने सीरिया में मौजूद करीब एक दर्जन से अधिक सीरियाई सैन्य ठिकानों पर हमला किया है।
उन्होंने कहा, 'उन्हें यह याद रखने की जरूरत है कि अगर हम पर बारिश होती है तो उन पर तूफान का कहर टूटेगा। मुझे लगता है कि यह बात खत्म हो गई और हर कोई इस बात को समझ गया।'
हाल के वर्षों में इजराइली सेना की तरफ से किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा सैन्य ऑपरेशन है।
इजराइल का दावा है कि गुरुवार की आधी रात को सीरिया ने गोलन हाइट्स पर करीब 20 रॉकेट दागे। हालांकि हमले में कोई इजराइली घायल नहीं हुआ।
लिबरमैन ने कहा, 'हम मुद्दे को बढ़ाना नहीं चाहते। लेकिन हम किसी को हम पर हमला नहीं करने देंगे और साथ ही किसी को हमला करने के लिए बुनियादी ढांचा खड़ी करने की भी इजाजत नहीं देंगे।'
उन्होंने कहा, 'हम नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ईरान ने हमारी सीमा के पास एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम लगाने की कोशिश की, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता था।'
इजराइल ने यह हमला वैसे समय में किया है जब हाल ही में अमेरिका ने ईरान के साथ की गई परमाणु संधि को निरस्त कर दिया है। गौरतलब है कि इजराइल लंबे समय से इस संधि को तोड़ने की मांग कर रहा था।
और पढ़ें: ट्रंप ने किया परमाणु समझौते को तोड़ने का ऐलान, ईरान ने दी चेतावनी
HIGHLIGHTS
- इजराइल ने सीरिया में मौजूद सभी ईरानी सैन्य ढाचों को निशाना बनाते हुए मिसाइल से हमला किया है
- रक्षा मंत्री अविगडोर लिबरमैन ने कहा कि इजराइल का यह हमला उसके सैनिकों पर किए गए ईरानी हमले का जवाब है
Source : News Nation Bureau