Israel Palestine Conflict: फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के इजराइल पर ताबड़तोड़ हमले के बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. हमास के हमले में लगभग 900 इजराइली नागरिक मारे गए हैं, जिसके बाद इजराइल एयर फोर्स हमास के खिलाफ गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी कर रही है. इस बीच इजराइली एयरफोर्स ने गाजा में एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी को तबाह कर दिया है. यह यूनिवर्सिटी हमास का ट्रेनिंग सेंटर बताई जा रही है. इस यूनिवर्सिटी में हमास के लड़ाके प्रशिक्षण लेते थे.
यह खबर भी पढ़ें- क्या इजराइल-हमास युद्ध में मध्यस्थता निभाएगा भारत? जानें क्या बोला फिलिस्तीन
वहीं, इजराइल ने दावा किया है कि गाजा स्थित यह इस्लामिक यूनिवर्सिटी हमास के लिए एक राजनीतिक और सैन्य इकाई के तौर पर काम करती थी. यहां इंजीनियरों को ट्रेनिंग दी जाती था, जो बाद में हमास के लिए हथियार तैयार करते थे. इजराइली सेना ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से यूनिवर्सिटी पर बमबारी की तस्वीरें शेयर की हैं. इजराइली सेना ने सोशल मीडिया पर वीडियो के कैप्शन में लिखा...हमास ने एक एजुकेशन सेंटर को तबाही के केंद्र में तब्दील कर दिया है, थोड़ी देर पहले हमास के इस ट्रेनिंग सेंटर को तबाह कर दिया गया.
यह खबर भी पढ़ें- Israel Palestine War: क्या है फिलिस्तीन और इजराइल के बीच का विवाद? हिटलर से जुड़े हैं तार
आपको बता दें कि इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज चौथा दिन है. हमास के हमले के बाद इजराइल की सेना गाजा पट्टी पर बमबारी कर रही है. इजराइली सेना की तरफ से बताया गया कि उसके दर्जनों फाइटर प्लेन ने रातभर 200 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया. इस युद्ध में दोनों ओर से मरने वालों की संख्या 3500 से ज्यादा बताई जा रही है. जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग घायल गए हैं.
Source : News Nation Bureau