Israel Palestine Conflict: दुनिया अभी रूस-यूक्रेन युद्ध से उत्पन्न स्थिति से उबर नहीं पाई थी कि इस बीच एक नया युद्ध शुरू हो गया है. इस बार यह जंग इजरायल और हमास के बीच हो रही है. फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने अचानक से इजरायल पर जानलेवा हमला कर दिया है. इस पर इजरायल ने करारा जवाब दिया है. दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष अपनी पूरी चरम पर पहुंच गया है. अब सवाल उठता है कि इजरायल और हमास के बीच कब और क्या हुआ? जानें अबतक किसने लोग मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें : इजराइल और हमास में किसके साथ खड़ा है भारत, PM मोदी ने ट्वीट कर किया साफ
हमास के उग्रवादियों ने 7 अक्टूबर की सुबह अचानक से इजरायल पर सात हजार रॉकेट दाग दिए. साथ ही हमास लड़ाकू इजरायल की सीमा पर घुस गए हैं. इसके बाद इजरायल की सेना भी अलर्ट मोड़ में आ गई. इजरायली विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमास आतंकवादियों के हमलों में लगभग 100 इजरायली मारे गए और 900 से अधिक घायल हुए हैं. वहीं, गाजा के सूत्रों के अनुसार, इजरायल के हमले में 200 फिलिस्तीनी मारे गए और 1600 से अधिक घायल हुए हैं.
इसे लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि हम किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं, बल्कि युद्ध में हैं और हम जंग जीतेंगे भी. हमास ने आज सुबह इजरायल और उसके लोगों पर एक जानलेवा हमला किया. हमास को इसकी ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जैसे उसने कभी सोचा नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : Israel Palestine Conflict : हमास ने इजराइल में इस देश के 17 नागरिकों को बनाया बंदी, अबतक 40 की मौत
जानें कब और क्या हुआ?
- हमास ने इजरायल के खिलाफ अल-अक्सा फ्लड ऑपरेशन शुरू किया है, जोकि 2021 में हुए 11 दिनों की जंग के बाद दोनों के बीच ये बेहद गंभीर है.
- हमास ने 7000 रॉकेट दागे हैं, जबकि इजरायल ने कहा कि हमास के लड़ाकों ने उसके क्षेत्र में घुसपैठ की है.
- इजरायली सेना के अनुसार, हमास ने हवा, जमीन और समुद्र से अटैक किया है.
- स्थानीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे इजरायल पर सबसे पहले रॉकेट छोड़े गए.
- इजरायली सेना ने कहा कि उसने हमास के विरोध में गाजा पट्टी में 'ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स' शुरू किया है.
- सिमचट टोरा पर सुबह-सुबह हमले हुए.
Source : News Nation Bureau