गाजा के अस्पताल पर इजराइल की एयर स्ट्राइक को लेकर चारों ओर निंदा हो रही है. इस हमले में अब तक 500 लोगों की जान जा चुकी है. इस हमले में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हो गई. ये हमला अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की इजराइल यात्रा से पहले हुआ. फिलिस्तीन के हमले को लेकर इजराइल को जिम्मेदार ठहराया गया है. फिलिस्तीनी अथॉरिटी ने इजरायली रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता हनन्या नफ्ताली का एक ट्वीट शेयर किया है. इसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इजराइल के अस्पताल पर हमले में हमास के कई आतंकवादी मारे गए हैं.
इस पर बवाल मचने के बाद इजराइल द्वारा शेयर किए गए ट्वीट और वीडियो को हटा दिया गया और नई बात रखी गई है. इजराइल के अनुसार, पीछे से आ रहा एक रॉकेट अस्पताल पर गिरता दिखाई दे रहा है. वहीं अमेरिका ने छह सबूत पेश किए हैं. उसने अस्पताल पर हमले के लिए इजरायल को मुक्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: अमेरिका ने ईरान को दिया बड़ा झटका, उठाया यह बड़ा कदम
क्या है अमेरिका का आंकलन
अमेरिका ने इजरायल को क्लीन चिट दे दी है. बेंजामिन नेतन्याहू शासन को गाजा अस्पताल पर हमले की जवाबदेही से मुक्त किया है. बाइडेन प्रशासन ने अस्पताल पर हमले को लेकर इजरायल की जिम्मेदारी से साफ मना कर दिया है. अमेरिका के इस मूल्यांकन के छह आधार हैं. इसमें मीडिया रिपोर्टिंग, खुफिया जानकारी, मिसाइलों की गतिविधियां, ओवरहेड इमेजरी और घटना के ओपन सोर्स वीडियो की तस्वीरें सामने आई हैं.
अस्पताल पर एक विफल रॉकेट हमला
अमेरिका का दावा है कि गाजा पट्टी में हमास के लड़ाके भी यह कह रहे हैं कि अस्पताल पर एक विफल रॉकेट हमले ने ये तबाही मचाई. इसके मद्देनजर इजराइली रक्षा मंत्रालय की ओर से हमास और फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद के लड़कों के बीच चर्चा की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की गई. अमेरिका इजरायल की ओर से जुटाए गए सबूतों को सच मानता है.
आरोप-प्रत्यारोप: दोनों ओर से अस्पताल पर हमले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. फिलिस्तीनी अथॉरिटी और हमास ने एक स्वर में इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है. इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनके प्रशासन ने फिलिस्तीन-हमास के दावों को खारिज कर दिया है. उन्होंने अस्पताल पर हमले की एक थ्योरी दी, इसमें गाजा से सुचारू इस्लामिक जिहाद को जिम्मेदार ठहराया गया है. हालांकि इजराइल ने यह स्वीकार किया है कि अस्पताल की तबाही के वक्त वे एयर अटैक कर रहे थे.
पूर्ण समर्थन की प्रतिबद्धता जताई
इजराइल यात्रा पर गए राष्ट्रपति बाइ़डेन ने हमास हमले को आतंकवादी हमला बताया. उन्होंने इजराइल को पूर्ण समर्थन की प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने अस्पताल हमले को लेकर साफ कहा कि इजराइल इसका जिम्मेदार बिल्कुल नहीं है. वहीं हमास के हमलों में करीब 260 लोगों की मौत को भयानक “नरसंहार” बताया है. वहीं उन्होंने इजराइल के लिए 100 मिलियन डॉलर की सहायता देने का ऐलान किया है.
बाइडेन की वापसी होते ही इजराइली हमले तेज
बाइडेन की यात्रा के 12 घंटे के बाद इजराइल पर फिलिस्तीनी रॉकेट हमले दोबारा से तेज हो गए हैं. बाइडेन की यात्रा के दौरान भी इजराइल की ओर से हमले जारी थे. अमेरिका के विरोध में विश्व भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. अरब सहयोगियों की बातचीत चल रही है. वे लगातार इजरायल को गाजा पर अपने हमले को रोकने के लिए चेता रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- अमेरिका ने इजरायल को क्लीन चिट दे दी है
- इजराइल के लिए 100 मिलियन डॉलर की सहायता देने का ऐलान
- इजराइल पर फिलिस्तीनी रॉकेट हमले दोबारा से हुए तेज