इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को हिज्बुल्ला को एक बार फिर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर वह इज़रायल के साथ युद्ध करता है तो वह उस पर और लेबनान पर अकल्पनीय तबाही लाएगा. दरअसल, हिजबुल्ला लेबनान को एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध में लाने की कोशिश कर रहा है. इजरायली पीएम के अनुसार, वह “अभी तक नहीं कह सकते हैं कि हिज्बुल्ला पूरी तरह से युद्ध में जाएगा की नहीं. ” 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर फिलिस्तीन के आतंकी समूह के घातक हमलों के बाद, इज़रायल की सेना हमास से लड़ रही है.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: गाजा पट्टी के इस हिस्से को खाली करने की चेतावनी, इजरायल ने फिलिस्तीनियों से कही ये बात
बेंजामिन नेतन्याहू ने सैनिकों से कहा कि गाजा में जारी हिंसक युद्ध इज़रायल को लेकर “करो या मरो” जैसा है. इज़रायल के अनुसार, लेबनान से फिर से एंटी-टैंक मिसाइलों को दागा गया. उसने उसे रोक दिया है.
इजरायली रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सेना ने कहा कि हिज्बुल्ला ‘एक बहुत ही खतरनाक खेल खेलने में लगा है. ‘लेबनान को एक ऐसे युद्ध में घसीट रहा है, जिससे उसे कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है. मगर बहुत कुछ खोना पड़ेगा’ इसकी वजह इजरायल में 60 हजार से अधिक लोगों को क्षेत्र के सबसे बड़े शहर किर्यत शमोना समेत लेबनान से लगी सीमा से निकाला गया है.
इजरायल ने गाजा और लेबनान के नजदीक अपने समुदायों को हटा लिया है. उन्हें देश में अन्य स्थानों या होटलों में रखा गया है। 20 अक्टूबर को, रक्षा मंत्रालय रे लेबनान के बॉर्डर पर स्थित शहर किर्यत शमोना के लिए एक योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत शहर के 20 हजार से ज्यादा लोगों को वहां से हटा गया है।
Source : News Nation Bureau