इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान ने परमाणु हथियारों को लेकर झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि 2015 में समझौते पर हस्ताक्षर के बावजूद भी ईरान परमाणु हथियार को संरक्षित करने और उसे बढ़ाने की कोशिश करता रहा है।
उन्होंने कहा, 'ईरान के नेता लगातार इस बात से इनकार करते रहे हैं कि उन्होंने परमाणु हथियार बनाने की कोशिश नहीं की है... लेकिन मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं, ईरान ने झूठ बोला है।'
इजरायली नेता ने अंग्रेजी में तथ्यों के साथ एक प्रजेंटेशन भी दिया। उन्होंने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े दस्तावेज़ और पिक्चर्स और वीडियो भी दिखाए।
उन्होंने प्रजेंटेशन में ईरान के पुराने तथ्य दिखाए। लेकिन उनका फोकस 2015 के बाद के परमाणु कार्यक्रमों से जुड़ा था।
उन्होंने कहा, '2015 में परमाणु अप्रसार से संबंधित करार करने के बाद ईरान ने परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी फाइलों को छुपाने की अपनी कोशिशों को तेज कर दिया।'
नेतन्याहू ने 'अमद' नाम के एक गुप्त परमाणु कार्यक्रम की चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसे 2003 में रोक दिया गया था। लेकिन इस क्षेत्र में काम जारी रखा गया।
उन्होंने कहा, '2015 के समझौते के बावजूद ईरान ने अपने परमाणु हथियारों से जुड़ी जानकारी को संरक्षित कर रहा था ताकि भविष्य में इसका उपयोग किया जा सके।'
नेतन्याहू ने आरोप लगाया कि ईरान ने दुनिया की नज़रों से छिप कर परमाणु हथियार बनाने की कोशिश की थी।
और पढ़ें: AIIMS से रांची वापस भेजे गए लालू, अस्पताल में RJD समर्थकों का हंगामा
Source : News Nation Bureau