तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में शनिवार रात फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। वहीं घायलों की संख्या भी बढ़ गई है। प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) से संबद्ध आतंकवादी समूह कुर्दिस्तान फ्रीडम हॉक्स ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली।
यह भी पढ़ें- इस्तांबुल में आतंकवादी हमले के बाद तुर्की ने की राष्ट्रीय शोक की घोषणा
समाचार पत्र हुर्रियत डेली ने स्वास्थ्य मंत्री रेसेप एकदाग के हवाले से बतया गया कि शनिवार रात को फुटबाल स्टेडियम के बाहर दंगा रोधी पुलिस को निशाना बनाकर किए गए इन हमलों में 36 पुलिसकर्मियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, अब यह आंकड़ा बढ़कर 44 हो गया है।
यह भी पढ़ें-इस्तांबुल में धमाका, 29 लोगों की मौत, कुर्दिश उग्रवादी ग्रुप ने ली जिम्मेदारी
इससे पहले 30 पुलिसकर्मियों सहित मृतकों की संख्या 38 बताई जा रही थी। इन हमलों में एक कार बम विस्फोट और एक आत्मघाती विस्फोट शामिल है।
Source : IANS