पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आजादी के नारे गूंज रहे हैं. POK की आवाम पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. आलम ये है कि, POK एक दफा और हिंसा की चपेट में है, जिसके शांत होने के भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, हिंसक प्रदर्शनों में एसआई अदनान कुरैशी की सीने में गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, POK में ये प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर ज्वॉइंट आवामी एक्शन कमेटी (JAAC) के बैनर तले हो रहा है, जिसके 70 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस अबतक गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें ज्यादातर कारोबारी हैं.
सस्ता आटा, सस्ती बिजली और अमीरों को मिलने वाली सुविधाओं को खत्म करना, JAAC की कुछ मांगे हैं.
POK के हालातों पर एक नजर...
आज POK में हड़ताल का चौथा दिन है. बीते शुक्रवार को JAAC ने अपनी मांगों को लेकर शटर डाउन और चक्काजाम हड़ताल का ऐलान किया था, लेकिन उसी दिन मुजफ्फराबाद में कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें देखने को मिली. इसके चलते POK के अलग-अलग हिस्सों में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है. तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए प्रशासन ने POK के सभी जिलों में जमावड़े, रैलियों और जुलूसों पर रोक लगा दी है. साथ ही धारा 144 भी लागू कर दी गई है.
वहीं, POK में जारी इन हिंसक झड़पों पर JAAC का बयान सामने आया है. उनका आरोप है कि, प्रदर्शनकारियों में जानबूझकर हिंसा भड़काने वालों को शामिल किया गया है, ताकि आंदोलन को बदनाम किया जा सके. दूसरी ओर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सभी पक्षों से संयम बरतने और बातचीत से मुद्दों को सुलझाने की अपील की है.
Source : News Nation Bureau