जमाल खशोगी के बेटे ने परिवार सहित सऊदी अरब छोड़ा: एचआरडब्ल्यू

एचआरडब्ल्यू के मध्यपूर्व और उत्तरी अफ्रीका प्रभाग के निदेशक साराह लेह विट्सन ने समाचार एजेंसी एफे को सालाह के सऊदी अरब छोड़ने की खबर की पुष्टि की.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जमाल खशोगी के बेटे ने परिवार सहित सऊदी अरब छोड़ा: एचआरडब्ल्यू
Advertisment

सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की कथित हत्या के बाद उनका बेटा परिवार सहित देश छोड़कर अमेरिका रवाना हो गया. मानवाधिकारों की वकालत करने वाली संस्था 'ह्यूमन राइट्स वॉच' (एचआरडब्ल्यू) ने गुरुवार को समाचार एजेंसी एफे को इसकी पुष्टि की. सऊदी अरब सुल्तान सलमान बिन अब्दुल्लाजीज और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हाल ही में जमाल खशोगी के बेटे सालाह खशोगी से मिलकर सहानुभूति व्यक्त की थी.

एचआरडब्ल्यू के मध्यपूर्व और उत्तरी अफ्रीका प्रभाग के निदेशक साराह लेह विट्सन ने समाचार एजेंसी एफे को सालाह के सऊदी अरब छोड़ने की खबर की पुष्टि की.

इसे भी पढ़ेंः खाशोगी हत्या मामले में अपने बयान से पलटा सऊदी अरब, कहा- 'पूर्व नियोजित' थी घटना

उन्होंने बताया कि सालाह पर सऊदी प्रशासन द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को हटाए जाने के बाद वह अमेरिका रवाना हो गए. गौरतलब है कि दो अक्टूबर को जमाल खशोगी की इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब दूतावास में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी.

Source : IANS

Saudi Arabia Jamal Khashogi HRW
Advertisment
Advertisment
Advertisment