जैनेट येलेन होंगी अमेरिका की पहली महिला ट्रेजरी सेक्रेटरी

अमेरिकी सीनेट ने सोमवार को नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा नामित फेडरल रिजर्व की पूर्व चेयर जैनेट येलेन को अमेरिका की नई ट्रेजरी सेक्रेटरी नियुक्त करने की मंजूरी प्रदान कर दी. इस पद को सुशोभित करने वाली वह पहली अमेरिकी महिला होंगी.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Janet Yellen

जैनेट येलेन( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

अमेरिकी सीनेट ने सोमवार को नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा नामित फेडरल रिजर्व की पूर्व चेयर जैनेट येलेन को अमेरिका की नई ट्रेजरी सेक्रेटरी नियुक्त करने की मंजूरी प्रदान कर दी. इस पद को सुशोभित करने वाली वह पहली अमेरिकी महिला होंगी. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 74-वर्षीय प्रख्यात अर्थशास्त्री जैनेट येलेन की नियुक्ति को सीनेट ने 15 के मुकाबले 84 मतों से मंजूरी प्रदान की. वह ऐसी पहली अमेरिकी महिला हैं जो ट्रेजरी सेक्रेटरी के अलावा, आर्थिक सलाहकार परिषद और फेडरल रिजर्व की भी चेयर रह चुकी हैं.

बहरहाल, उनकी नियुक्ति के लिए मतदान से पूर्व डेमोक्रेटिक सांसद चक शुमेर ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि सीनेट येलेन के नाम पर अपनी मुहर लगाएगा. ब्रूकलिन की रहने वाली येलेन इस पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं.

इससे पूर्व येलेन ने कहा था कि ट्रेजरी सेक्रेटरी बनने के बाद उनका सबसे पहला काम अमेरिकी जनता को कोरोना के संकट से उबारना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा ताकि वे अपने-अपने काम पर लौट सकें .

Source : IANS

Janet Yellen US First Lady Janet Yellen US First female Treasury Secreatary
Advertisment
Advertisment
Advertisment