जापान में एक तेज रफ्तार नाव का समुद्री जीव से टकराने के बाद कम से कम 80 लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना जापान के उत्तरी-पश्चिम तट पर हुई है. जापान तटरक्षक और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सादो आईलैंड पर नाव के पहुंचने से ठीक पहले हुई इस दुर्घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इन पांचों को हवाई माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया.
सीएनएन के अनुसार, देश की तटरक्षक ने कहा कि टक्कर के समय नाव में करीब 121 यात्री सवार थे. वहीं एनएचके समाचार चैनल ने कहा है कि आशंका है कि तेज रफ्तार नाव व्हेल से टकरा गई.
तटरक्षक ने इस दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जहाज और हेलीकॉप्टर भेजे हैं. हालांकि वे अब भी यह पता करने में असक्षम हैं कि यह टक्कर किसी जानवर या किसी अन्य कारण से हुई है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 'एक व्यक्ति के शरीर से खून निकल रहा था. नाव के पिछले हिस्से में नुकसान भी पहुंची. लेकिन उस पर सवार यात्रियों के साथ 4 क्रू बिना किसी बाहरी सहायता से मंजिल तक पहुंच गए.'
Source : News Nation Bureau