जापान में आम चुनाव के लिए हो रही है वोटिंग, शिंजो आबे का गठबंधन कर सकता है वापसी

जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हालिया जनमत सर्वेक्षण में पता चला कि एबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और कोमीतो को संसद के निचले सदन में बहुमत मिलेगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जापान में आम चुनाव के लिए हो रही है वोटिंग, शिंजो आबे का गठबंधन कर सकता है वापसी

शिंजो आबे

Advertisment

जापान में आम चुनाव के लिए रविवार को मतदान जारी है। ऐसा अनुमान है कि प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सत्तारूढ़ गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा जबकि विपक्ष में बिखराव की स्थिति हो सकती है।

जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हालिया जनमत सर्वेक्षण में पता चला कि एबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और कोमीतो को संसद के निचले सदन में बहुमत मिलेगा।

दूसरी ओर, विपक्ष का मत दो पार्टियों में बंटेगा। सर्वेक्षण के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के बिखराव की खबरों के बाद इस तरह की स्थिति बनी है। मतदान रात आठ बजे तक चलेंगे और परिणाम सोमवार तक आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: POK : ऐक्टिविस्ट तौकीर गिलानी ने खोली पाकिस्तान की पोल, कहा- आतंकियों को ट्रेनिंग देती है सेना

इस बार संसद के निचले सदन के लिए 1180 उम्मीदवार 465 सीटों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बीते साल कानून में जो बदलाव किया गया था, उसके मुताबिक रविवार के चुनावों में निचले सदन के लिए पहली बार 18 व 19 साल के युवा भी मतदान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: आखिर क्या है पीएम मोदी की 'रोल ऑन-रोल ऑफ' फेरी सेवा, जानें सब-कुछ

Source : IANS

japan Shinjo Abe
Advertisment
Advertisment
Advertisment