Advertisment

जापान: पूर्व पीएम शिंजो आबे का निधन, गोली लगने की वजह से हालत थी गंभीर

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे (Shinzo Abe) की मौत हो गई है. उन्हें ऐतिहासिक नारा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक व्यक्ति ने गोलियां मार दी थी. हमलावर ने उन्हें एकदम पास से गोली मारी थी. जिसमें एक गोली उनके सीने को चीरते हुए पार हो गई.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Shinzo Abe

शिंजो आबे( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे (Shinzo Abe) की मौत हो गई है. उन्हें ऐतिहासिक नारा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक व्यक्ति ने गोलियां मार दी थी. हमलावर ने उन्हें एकदम पास से गोली मारी थी. जिसमें एक गोली उनके सीने को चीरते हुए पार हो गई. हमलावर की उम्र 41 साल बताई जा रही है. शिंजो आबे को तुरंत एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन डॉक्टरों ने घंटों कोशिश करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

जापान के एनएचके वर्ल्ड न्यूज ने शिंजो आबे के निधन की पुष्टि की है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के पूर्व प्रधानमंत्री ऐतिहासिक शहर क्योटो के पास स्थिति नारा शहर (City Of Nara) में थे. ये हिस्सा पश्चिमी जापान में पड़ता है. नारा शहर 9वीं शताब्दी में जापान की राजधानी भी रहा है. इस शहर में आबे संबोधन दे रहे थे, तभी वो गिर गए. बताया जा रहा है कि उन्हें 2 गोलियां मारी गई हैं. एक गोली उनके सीने में लगी है. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. हमलावर को तुरंत घेर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: जानें कौन है शिंजो आबे का हमलावर, आखिर क्यों मारी गोली ?

भारत सरकार ने पद्म विभूषण से किया था सम्मानित

बता दें कि शिंजो आबे (Shinzo Abe) जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं. 65 साल की उम्र में साल 2020 में शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. शिंजो आबे दो बार जापान के पीएम बने. 2006 में शिंजो आबे पहली बार पीएम बने. फिर शिंजो आबे 2012-2020 तक प्रधानमंत्री रहे. शिंजो आबे ने खराब स्वास्थ्य की वजह से इस्तीफा दिया था. भारत सरकार शिंजो आबे को पद्म विभूषण से सम्मानित कर चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • जापान के पूर्व प्रधानमंत्री की अस्पताल में मौत
  • नारा शहर में 40 वर्षीय हमलावर ने मारी गोलियां
  • शिंजो आबे के सीने में लगी थी गोलियां, अस्पताल में तोड़ा दम
japan Shinzo Abe शिंजो आबे Shinzo Abe death
Advertisment
Advertisment
Advertisment