Advertisment

जापान ने दिया चीन को बड़ा झटका, दोनों देशों के रिश्तों में लगा ग्रहण

भारत और अमेरिका के बाद अब जापान का नाम भी चीन के खिलाफ कदम उठाने वाले देशों में शामिल हो गया है. जापान ने चीन को बड़ा झटका देते हुए राष्ट्रपति शी चिनपिंग के आधिकारिक दौरे को रोकने का फैसला कर लिया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
japan pm

शिंजो अबे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के साथ हुए विवाद के बाद दुनिया के कई देश चीन के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. चीन को दुनिया से अलग-थलग करने के लिए कई देश लगातार चीन के खिलाफ कदम उठा रहे हैं. भारत और अमेरिका के बाद अब जापान का नाम भी चीन के खिलाफ कदम उठाने वाले देशों में शामिल हो गया है. जापान ने चीन को बड़ा झटका देते हुए राष्ट्रपति शी चिनपिंग के आधिकारिक दौरे को रोकने का फैसला कर लिया है. कोविड-19 महामारी की शुरुआत चीन से हुई और इसके बाद एक एक करके दुनिया के तमाम देशों और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता चला गया.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया

यह थी सबसे बड़ी वजह
जापान ने चीन के राष्ट्रपति के दौरे को रोकने का फैसला एकाएक नहीं लिया. इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. हांगकांग पर नेशनल सिक्यॉरिटी कानून लागू किए जाने की वजह से जापान के प्रधानमंत्री शिंजों आबे की पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने सरकार से शी चिनपिंग के जापान दौरे पर दोबारा विचार करने की अपील की है. दरअसल चीन के हांगकांग पर नेशनल सिक्यॉरिटी कानून लागू किए जाने के कारण अब जापान को इस बात का भी डर है कि इस नए कानून की वजह से हांगकांग में जापान के लोगों और कंपनियों के अधिकारों में कटौती की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ फिर साथ आ रहे पाकिस्तान-चीन, दिया साथ देने का भरोसा

गौरतलब है कि हांगकांग में जापान की करीब 1400 कंपनियों की मौजूदगी है. खास बात है कि यह जापान के कृषि सामानों को सबसे बड़ा आयातक है. जापानी बिजनेस कम्युनिटी को चिंता है कि चाइनीज नेशनल सिक्यॉरिटी कानून हांगकांग के आधार को ही हिलाकर रख देगा. यही कारण है कि जापान अब इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हो गया है. जापान के विदेश मंत्री तोशीमित्सु मोतेगी ने बयान जारी कर कहा है कि हांगकांग में रह रहे जापानी लोगों और कंपनियों के अधिकारियों का सम्मान किया जाए, लेकिन जापान की इस मांग पर चीन का रुख बदलता नहीं दिख रहा है. 

Source : News Nation Bureau

INDIA japan china boycott china
Advertisment
Advertisment
Advertisment