जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (PM Fumio Kishida) दो दिनों की भारत यात्रा पर हैं। नई दिल्ली में पीएम मोदी से उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने भारत-जापान आर्थिक मंच (14th India-Japan Annual Summit) को संबोधित करते हुए कहा कि प्रगति, समृद्धि और साझेदारी भारत-जापान संबंधों के आधार पर है. हम भारत में जापानी कंपनियों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहीं, जापान अगले 5 वर्षों में भारत में अपने निवेश को बढ़ाकर 5 ट्रिलियन येन यानी कि 3.2 लाख करोड़ रुपये करेगा.
यूक्रेन को करते रहेंगे सपोर्ट
इस दौरान जापानी पीएम ने कहा कि दोनों देशों को हिंद-प्रशांत एरिया के लिए प्रयास बढ़ाने चाहिए. जापान और भारत के साथ युद्ध को खत्म करने की कोशिश करता रहेगा और यूक्रेन के साथ उसके पड़ोसी देशों को मदद प्रदान करता रहेगा.
पीएम किशिदा को बताया पुराना दोस्त
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम किशिदा और भारत की पुरानी दोस्त रही है. जब वह जापान के विदेश मंत्री थे, तब मुझे उनके साथ विचारों का आदान-प्रदान करने का मौका मिला था. इस दौरान साइबर सुरक्षा, क्षमता निर्माण, सूचना शेयर करने और सहयोग के क्षेत्रों में हुए समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
#WATCH | Japanese Prime Minister Fumio Kishida meets PM Narendra Modi at Hyderabad House in Delhi. pic.twitter.com/JUGj5NN5AX
— ANI (@ANI) March 19, 2022
किशिदा आज दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए हुए हैं, जहां वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 14 वें भारत-जापान शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे. वह पीएम मोदी के निमंत्रण पर भारत के आधिकारिक दौरे पर आए हैं. इस शिखर बैठक में दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों की समीक्षा करने और इसे और आगे बढ़ाने के रास्तों पर विचार करने का मौका मिलेगा.दिल्ली में आज जब जापान के पीएम पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री ने जापान के पीएम किशिदा का स्वागत किया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा अपनी भारत यात्रा के दौरान पांच वर्षों में भारत में 42 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना का ऐलान करने को तैयार हैं. पीएम फुमियो किशिदा भी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक के दौरान लगभग 300 बिलियन येन (जापानी मुद्रा) के ऋण को लेकर सहमत होने को तैयार हैं. इसके अलावा, जापानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कार्बन कटौती से जुड़े एक ऊर्जा सहयोग दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है.
HIGHLIGHTS
- फुमियो किशिदा पीएम मोदी के निमंत्रण पर भारत के आधिकारिक दौरे पर आए हैं.
- भारत यात्रा के दौरान देश में 5 हजार अरब येन के निवेश का ऐलान कर सकते हैं