जो बाइडेन सबसे अधिक मत हासिल करने वाले प्रत्याशी

बाइडेन ने लोकप्रिय मतों के मामले में ओबामा को पछाड़ दिया है जिनके पक्ष में वर्ष 2008 में 6,94,98,516 लोगों ने मतदान किया था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Joe Biden

बराक ओबामा को पीछे छोड़ा जो बिडेन ने सबसे ज्यादा वोट पाने में.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अमेरिका के इतिहास में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) राष्ट्रपति चुनाव में सबसे अधिक मत हासिल करने वाले प्रत्याशी बन गए हैं और उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barak Obama) द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) की खबर के मुताबिक चार नवंबर तक बाइडेन को 7.07 करोड़ मत मिल चुके थे जो अब तक के राष्ट्रपति चुनाव में किसी प्रत्याशी को मिले सबसे अधिक मत हैं. 

यह भी पढ़ेंः भारत का गलत नक्शा दिखाकर विवादों में घिरे ट्रंप जूनियर

ओबामा से 3 लाख अधिक
एनपीआर के मुताबिक यह संख्या 2008 के चुनाव में ओबामा को मिले मतों से करीब 3,00,000 अधिक है जो पिछला रिकॉर्ड था. बाइडेन ने लोकप्रिय मतों के मामले में ओबामा को पछाड़ दिया है जिनके पक्ष में वर्ष 2008 में 6,94,98,516 लोगों ने मतदान किया था. बाइडेन व्हाइट हाउस की दौड़ में निवर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और लोकप्रिय मतों के मामले में उनसे 27 लाख मतों से आगे हैं. 

यह भी पढ़ेंः LIVE: जीत के करीब बाइडेन, प्रतिद्वंदी को रोकने कोर्ट गए ट्रंप

2.5 करोड़ वोटों की गिनती बाकी
कड़ी टक्कर वाले राज्यों में जैसे-जैसे मतगणना बढ़ रही है, वैसे-वैसे बाइडेन की बढ़त का अंतर भी बढ़ रहा है. एनपीआर ने कहा कि पूरे देश में अब भी लाखों मतों की गिनती बाकी है जिनमें कैलिफोर्निया भी शामिल है जहां पर 64 प्रतिशत मतों की गिनती हुई है. ट्रंप भी बुधवार तक 6.732 करोड़ मत हासिल कर ओबामा के रिकॉर्ड के करीब है. एनबीसी न्यूज के मुताबिक इस बार करीब 10 करोड़ मतदाताओं ने ई-मेल मतपत्र के जरिये मतदान किया है जिनमें से 2.3 करोड़ मतों की गिनती बाकी है.

Source : News Nation Bureau

joe-biden एमपी-उपचुनाव-2020 Donald Trump जो बिडेन डोनाल्ड ट्रंप बराक ओबामा व्हाइट हाउस US Presidential Election 2020 American Presidential Elections 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment