Advertisment

मंदिर पहुंचे जॉनसन, नए भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी के साथ करेंगे काम

55 वर्षीय जॉनसन के साथ लंदन के उत्तर पश्चिम इलाके नेसडेन में प्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर जाकर अपना पहला आधिकारिक अभियान शुरू किया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
मंदिर पहुंचे जॉनसन, नए भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी के साथ करेंगे काम

बोरिश जॉनसन और पीएम मोदी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

ब्रिटेन में गुरुवार को होने वो आम चुनावों से पहले प्रवासी भारतीयों को आकर्षित करने के लिये ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी महिला मित्र कैरी सायमंड्स के साथ यहां एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर में दर्शन के लिये पहुंचे और नया भारत बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के मिशन में उनके साथ मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया. चटक गुलाबी रंग की सिल्क की साड़ी में 31 वर्षीय संरक्षणवादी सायमंड्स ने शनिवार को 55 वर्षीय जॉनसन के साथ लंदन के उत्तर पश्चिम इलाके नेसडेन में प्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर जाकर अपना पहला आधिकारिक अभियान शुरू किया.

प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, ‘‘ मैं जानता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी नये भारत का निर्माण कर रहे हैं. ब्रिटिश सरकार में हम इस प्रयास में उनका समर्थन करेंगे.’’ जॉनसन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी ओपिनयन पोल में विपक्षी लेबर पार्टी से आगे चल रही है. कश्मीर के मुद्दे पर लेबर पार्टी के कथित भारत विरोधी रूख की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए जॉनसन ने कहा, ‘‘इस देश में किसी भी प्रकार के नस्लवाल या भारत विरोधी भावना के लिए कोई जगह नहीं हो सकती है.’’ तिलक लगाये और गले में माला पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ब्रिटिश भारतीयों ने पहले भी कंजरवेटिव को जीतने में मदद करने में भूमिका निभायी है. जब मैंने नरेंद्र (मोदी) भाई से यह कहा तो वह हंसने लगे और बोले कि भारतीय सदैव जीतने वाले के साथ रहते हैं.’’ 

Source : Bhasha

Narendra Modi temple UK New PM Boris Johnson
Advertisment
Advertisment
Advertisment