पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने देशद्रोह के मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का बयान दुबई में दर्ज करने के लिए एक उच्च स्तरीय न्यायिक आयोग गठित करने का सोमवार को आदेश दिया. इससे पहले, पूर्व सैन्य तानाशाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश होने से इनकार कर दिया था. जनरल (सेवानिवृत्त) मुशर्रफ (75) मार्च 2016 से दुबई में रह रहे हैं. उन पर 2007 में संविधान को निलंबित करने को लेकर देशद्रोह का आरोप है. इसलिए उन पर 2014 में अभियोग लगाया गया था.
इस मामले में दोषी ठहराए जाने पर मौत की सजा या उम्र कैद की सजा हो सकती है. पूर्व सैन्य प्रमुख इलाज के लिए दुबई गए थे और सुरक्षा तथा सेहत संबंधी कारणों का हवाला देकर तब से वतन नहीं लौटे हैं.
डॉन न्यूज ने खबर दी है कि मुशर्रफ के वकील ने विशेष अदालत की न्यायमूर्ति यवार अली, न्यायमूर्ति ताहिरा सफदर और न्यायमूर्ति नज़र अकबर की पीठ को बताया कि उनके मुवक्किल वीडियो लिंक के जरिए बयान दर्ज कराने में असमर्थ हैं क्योंकि वह 'अस्वस्थ' हैं.
खबर में कहा है कि न्यायमूर्ति अली ने वकील से पूछा कि क्या मुशर्रफ को कैंसर है तो उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि पूर्व राष्ट्रपति को दिल से संबंधित तकलीफें हैं.
वकील ने कहा, 'उन्होंने कहा कि वह कायर नहीं है. वह खुद अदालत में पेश होना चाहते हैं और अपने बचाव में सबूत रखना चाहता हैं.'
न्यायमूर्ति अली ने कहा, 'मुल्जिम अभी विदेश में है. उनके वकील के मुताबिक वह बहुत बीमार हैं.'
अभियोजन के वकील ने कहा, 'परवेज मुशर्रफ का पुराना रिकॉर्ड हमारे सामने है. वह वीडियो लिंक के जरिए बयान दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं है.'
पीठ ने कहा, 'हमें बताया गया है कि परवेज मुशर्रफ बीमारी की वजह से अदालत में पेश नहीं हो सकते हैं. वह देशद्रोह के मामले में बयान दर्ज कराना चाहते हैं.'
अदालत ने न्यायिक आयोग गठित करने का निर्णय किया है जो यूएई जाकर मुशर्रफ का बयान दर्ज करेगा.
और पढ़ें- भारत जो हथियार खरीद रहा उससे क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा: पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी
पीठ ने कहा कि आयोग के सदस्य और इसका दायरा बाद में तय किया जाएगा. अगर किसी को आयोग गठित करने पर आपत्ति है तो वह इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दे सकता है.
Source : PTI