Advertisment

अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 18 अफगानी सैनिकों की मौत

तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा कि 25 अफगान सैनिकों की मौत हुई है और 12 को पकड़ लिया गया है जबकि किसी भी तालिबान लड़ाके की मौत नहीं हुई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 18 अफगानी सैनिकों की मौत

तालिबान के हमले में 18 अफगानी सैनिकों की मौत (सांकेतिक चित्र)

Advertisment

अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फराह में सैन्य चौकियों पर तालिबानी हमले में 18 अफगान सैनिकों की मौत हो गई जबकि 10 को अगवा कर लिया गया. अफगानिस्तान में 20 अक्टूबर को होने जा रहे चुनाव से पहले यह हमले किए गए, जिनमें से चार हमले चुनाव प्रचार रैलियों को निशाना बनाकर किए गए, जिनमें दर्जनभर लोगों की मौत हो गई. फराह प्रांतीय परिषद के प्रमुख फरीद बख्तावर ने बताया कि इन हमलों में कई जवानों की मौत हो गई जबकि कई को अगवा कर लिया गया.

यह हमले शनिवार से होने शुरू हुए और रविवार सुबह तक जारी रहे.

तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा कि 25 अफगान सैनिकों की मौत हुई है और 12 को पकड़ लिया गया है जबकि किसी भी तालिबान लड़ाके की मौत नहीं हुई.

और पढ़ें: यमन में सऊदी अरब के हवाई हमले में 17 की मौत, 20 घायल

तालिबान प्रक्ता ने कुछ तस्वीरें भी जारी कि, जिसमें जब्त किए गए हथियार और सेना की वर्दी में अफगान जवानों को देखा जा सकता है. ये सभी एक कमरे में बैठे हैं और इनके हाथ पीछे की ओर बंधे हुए हैं.

Source : IANS

afghanistan taliban Kabul Afghan soldiers
Advertisment
Advertisment