अमेरिका के कंसास राज्य में दो भारतीय इंजीनियरों पर हमले के आरोपी एडम परिंटन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश किया गया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एडम परिंटन (51) पर एक आरोप हत्या का है, जबकि दो अन्य आरोप हत्या के प्रयास के हैं।
परिंटन ने बीते सप्ताह एक बार में दो भारतीयों को 'मध्य-पूर्व का नागरिक' समझकर उन पर गोली चला दी थी, जिसमें श्रीनिवास कुचिभोटला की मौत हो गई, जबकि उनके साथी आलोक मदासानी और उनके बीच-बचाव में आए एक अमेरिकी नागरिक इयान ग्रिलॉट (24) जख्मी हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, परिंटन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश किया गया। इस दौरान वह काफी थका हुआ दिख रहा था। अदालत की ओर से उसे वकील उपलब्ध कराया गया और उसके बांड की राशि 20 लाख डॉलर निर्धारित की गई। मामले की अगली सुनवाई नौ मार्च निर्धारित की गई है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में नस्लीय हमले में भारतीय इंजीनियर की मौत, अमेरिकी दूतावास ने हमले की निंदा की
राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार रहीं हिलेरी क्लिंटन ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'घृणा अपराधों व धमकियों' खिलाफ 'बोलना चाहिए तथा कदम उठाने चाहिए।'
हालांकि, ट्रंप ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके प्रेस सचिव सीन स्पाइसर कह चुके हैं कि कंसास गोलीबारी 'परेशान करने वाली' है।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने लागू की नई प्रवासी नीति, भारत की बढ़ेगी मुश्किल
Source : IANS