चीन ने बुधवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के 'हालात' ने अंतर्राष्ट्रीय ध्यान खींचा है और भारत व पाकिस्तान को तनाव बढ़ाने से बचना चाहिए।
हालांकि, चीन ने इसे स्पष्ट नहीं किया है कि 'हालात' से उसके क्या मायने हैं? उसने यह भी कहा है कि वह भारत व पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने में 'रचनात्मक' भूमिका निभाने का इच्छुक है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां कहा, 'कश्मीर के हालात ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचा है।'
उन्होंने कहा, 'नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संघर्ष से न सिर्फ दोनों देशों की शांति व स्थिरता को, बल्कि क्षेत्र की शांति व स्थिरता को भी नुकसान होगा।'
और पढ़ें: भारत, अमेरिका जापान का युद्धाभ्यास शुरू, चीन की बढ़ी परेशानी
उन्होंने कहा, 'हम आशा करते हैं कि संबंधित पक्ष क्षेत्र में शांति व स्थिरता के लिए अधिक कार्य कर सकते हैं और तनाव बढ़ाने से बच सकते हैं।'
उन्होंने कहा, 'भारत व पाकिस्तान के बीच संबंधों को सुधारने में चीन रचनात्मक भूमिका निभाने का इच्छुक है।'
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों की फायरिंग में 2 जवान शहीद
Source : IANS