2018 में काम की वजह से पत्रकारों की हत्याएं दोगुनी हुई : रिपोर्ट

ड्यूटी के दौरान मारे जाने वाले पत्रकारों की संख्या 2018 में बढ़ गई है. उनके काम के प्रतिशोध में हत्याओं की संख्या बीते साल की तुलना में दोगुनी हुई है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
2018 में काम की वजह से पत्रकारों की हत्याएं दोगुनी हुई : रिपोर्ट

सऊदी पत्रकार जमाल खाशोगी (फाइल फोटो)

Advertisment

ड्यूटी के दौरान मारे जाने वाले पत्रकारों की संख्या 2018 में बढ़ गई है. उनके काम के प्रतिशोध में हत्याओं की संख्या बीते साल की तुलना में दोगुनी हुई है. कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) ने बुधवार को एक रिपोर्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी. अमेरिका स्थित सऊदी पत्रकार जमाल खाशोगी की तुर्की में हत्या को रेखांकित करते हुए सीपीजे ने रिपोर्ट में कहा, '2018 में पत्रकारों को उनकी पत्रकारिता के प्रतिशोध के लिए निशाना बनाकर हत्या करने के मामलों की संख्या पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो गई है.'

इस साल एक जनवरी से 15 दिसम्बर तक कुल 53 मौतें दर्ज की गईं, जबकि 2017 में इसी अवधि में 47 और 2016 में 50 पत्रकारों की हत्या हुई थी.

इन मौतों में से कम से कम 34 की प्रत्यक्ष रूप से हत्या की गई, जबकि 2017 में 18 पत्रकारों की हत्या की गई थी. सीपीजे ने कहा, 'अफगानिस्तान सबसे घातक देश है और इस वृद्धि के लिए जिम्मेदार है.'

संस्था ने कहा कि 13 पत्रकार दक्षिण एशिया देशों में मारे गए, जिनमें से नौ इस्लामिक स्टेट द्वारा 30 अप्रैल को किए गए दो आत्मघाती हमलों में मारे गए थे. इसमें दूसरा हमला किया ही उस वक्त गया था, जब पत्रकार घटना स्थल पर जुटने लगे थे.

और पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू, 6 महीने से लगा था राज्यपाल शासन

सीपीजे ने कहा कि कुल 34 पत्रकार को उनके काम के प्रतिशोध में मौत के घाट उतारा गया, 11 की मौत दो तरफ से गोलीबारी या लड़ाई में हुई और अन्य आठ को खतरनाक अभियानों पर भेजा गया था जहां वे मारे गए.

Source : IANS

पत्रकार Journalists Jamal Khashoggi Killings of journalists journalists murder cpj Report journalists murder in 2018 सीपीजे पत्रकारों पर हमले
Advertisment
Advertisment
Advertisment